यमुनानगर से चंडीगढ़ तक परीक्षार्थियों के लिए 8 क्लस्टर और 150 बसें होंगी संचालित - उपायुक्त

Navdesh Times
0

यमुनानगर, 21 जुलाई (कुलदीप सैनी) : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आगामी 26 और 27 जुलाई, 2025 को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए सरकार द्वारा परीक्षार्थियों को नि:शुल्क बस सुविधा मुहैया करवाई करवाए जाने के लिए अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि सीईटी की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों से भी युवक-युवतियां भाग लेगीं। सरकार के आदेशानुसार इन सभी परीक्षार्थियों को उनके गांवों से ही परीक्षा केन्द्रों तक ले जाया जाएगा।

उपायुक्त ने बैठक में बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों से सीईटी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने यमुनानगर से चण्डीगढ जाने के लिए 150 बसें लगाई है तथा 8 कलस्टर बनाए गए हैं। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से आह्वान किया है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से दी जा रही नि:शुल्क बस सेवा का लाभ उठाएं।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर करनाल व चण्डीगढ से परीक्षार्थियों को लेकर आने वाली बसों के रुकने के लिए एवं कारों आदि से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए प्राइवेट पार्किंग स्थल के लिए पहले से ही स्थान निर्धारित कर लें ताकि बाहर से आने वाली बसों को किसी प्रकार के जाम जैसी स्थिति एवं परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने पार्किंग स्थल के लिए स्थान निर्धारित करने के लिए कमेटी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकतर पार्किंग स्थल परीक्षा केन्द्रों के नजदीक ही बनाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा अतिरिक्त पार्किंग की सुविधा को भी पहले से ही चिन्हित कर लें ताकि आवश्यकता पड़ने पर इस अतिरिक्त पार्किंग को बाहर से आई बसों, कारों आदि के लिए प्रयोग किया जा सकें।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को जिला में होने वाली सीईटी की परीक्षा के कारण शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। किसी भी भारी वाहन को शहर से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने परीक्षा के अति महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अपने अति आवश्यक कार्यों के कारण ही शहर में आए ताकि शहर में अधिक भीड़ न बढें़। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन शहर के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिन अधिकारियों की ड्यूटी परीक्षा से संबंधित कार्यों में लगाई गई है, वे अपने कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतें।
उपायुक्त ने बताया कि सी.ई.टी. परीक्षा को शांतिपूर्वक और नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए जिला में व्यापक प्रबंध किए गए है। यह परीक्षा दोनों दिन प्रात: और सायं दो सत्रों में होगी। इस परीक्षा को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए जिला में 47 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह व सांय की कुल चार शिफ्टों में 45062 अभ्यर्थी देेंगे। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को आवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), जगाधरी, परीक्षा को पूर्ण रूप से सम्पन्न करवाने के कार्यों में नोडल अधिकारी का सहयोग करेंगे।
          इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा, नगराधीश पीयूष गुप्ता, हरियाणा राज्य परिवहन यमुनानगर के महाप्रबंधक संजय रावल, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top