एक मिनट में पढ़िए रादौर की आज की ताजा खबरें

Navdesh Times
0

 गांव जगूड़ी के पास स्थित एक डेरे में एनआईए की रेड, मौके से मोबाइल व डायरी जब्त  



रादौर, 7 अगस्त (कुलदीप सैनी) : लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने की शिकायत पर एनआईए की टीम क्षेत्र के गांव जगूडी के पास स्थित एक डेरे में पहुंची। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की अगुवाई में पहुंची पांच सदस्यीय टीम ने गांव जगूड़ी निवासी जयकुमार के घर पर रेड की। रेड की सूचना जब विदेश भेजने का कार्य करने वाले लोगों को लगी तो उनमें भी हड़कंप मच गया। जांच के बाद टीम जयकुमार के घर से एक मोबाइल फोन व डायरी अपने साथ लेकर गई। जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। रेड के समय जयकुमार के घर पर उसकी पत्नी व पिता मौजूद थे। जबकि जयकुमार खुद मौके पर नहीं था। बताया जा रहा है कि पिछले करीब आठ महीनों से वह टूरिस्ट वीजा पर खुद भी विदेश गया हुआ है। उसके खिलाफ साढ़ौरा थाने में भी विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। जयकुमार पहले दूध का व्यापार करता था। लेकिन पिछले कुछ समय से वह लाडवा के एक सेंटर संचालक के साथ मिलकर विदेश भेजने का कार्य कर रहा था। सुबह करीब 6 बजे जब टीम गांव में पहुंची तो गांव में भी हड़कंप मच गया। टीम ने करीब चार घंटे तक उसके घर पर जांच अभियान चलाया। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि पूरा मामला क्या है इस बारे उन्हें जानकारी नहीं है। केवल इतना पता है कि जांच के दौरान टीम अपने साथ एक डायरी व मोबाइल लेकर गई है।

 -----------------------------------------------------------------------------

अमृत योजना - 2  के तहत जलापूर्ति परियोजना का कृषि मंत्री राणा ने किया शुभारम्भ 
9 करोड़ की लागत से होगा कार्य 


रादौर, 7 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा वीरवार को शहर में अमृत योजना - 2  के तहत जलापूर्ति के नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्य का विधिवत शुभारंभ हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने नारियल तोड़कर किया। इस मौके पर उनके साथ नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के एसडीओ रवि नायक ने की। शुभारम्भ के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परियोजना लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की जाएगी, जिसके अंतर्गत शेष बची हुई गलियों में भी पेयजल पाइपलाइन बिछाई जाएगी।  उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर रादौर के नागरिकों को स्वच्छ और सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। साथ ही, मंत्री राणा ने शहर की स्वच्छता पर भी जोर देते हुए कहा कि रादौर को स्वच्छता के मामले में प्रदेश में नंबर एक बनाना लक्ष्य है। इसके लिए सभी सरकारी दफ्तरों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए जाएंगे।   
एसडीओ रवि नायक ने बताया कि योजना के तहत जहां पर अभी तक पीने के पानी की पाइप लाइन नहीं दबाई गई वहां पर नई पाइप लाइन दबाई जाएगी। वहीं 10 साल से अधिक पुरानी लाइनों को भी बदला जाएगा। ताकि अशुद्ध पानी सप्लाई की शिकायतो को रोका जा सके। इसके अलावा टयूबवैल चेंबरो की मरम्मत व नये चेंबरो का निर्माण भी करवाया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक ईश्वर सिंह पलाका पार्षद भगवत दयाल, विनीश राणा, श्रीकांत मोंटी, चरणजीत सिंह मोनू,  रणजीत सिंह, सुदेश सैनी, देवेंद्र सैनी, ऋषिपाल, अंशुल सैनी, रवि कुमार,  गुरमुख सिंह ,राजकुमार, वासुदेव इत्यादि मौजूद रहे।

------------------------------------------------------------------------------------

जेएमआईटी कॉलेज में रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

रादौर, 7 अगस्त (कुलदीप सैनी) :  जेएमआईटी कॉलेज में आईसीटी अकादमी और इंफोसिस फाउंडेशन के सहयोग से रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को बेहतर संचार कौशल और नवीनतम तकनीकी ज्ञान प्रदान कर उद्योग के अनुरूप तैयार करना था। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया गया। पहले चरण में प्रशिक्षक सुश्री नेहा ने सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण के तहत संवाद कौशल, टीम वर्क और पेशेवर तैयारी पर जोर दिया। वहीं दूसरे चरण में प्रशिक्षक सौरव ने एआई, मशीन लर्निंग एवं डीप लर्निंग के तहत उभरती प्रौद्योगिकियों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. एस.के. गर्ग ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में सॉफ्ट स्किल्स पेशेवर सफलता के लिए अनिवार्य हैं। वहीं एआई-एमएल का ज्ञान छात्रों को भविष्य की कैरियर संभावनाओं के लिए तैयार करता है। यह संयोजन छात्रों को आधुनिक कार्यस्थल की चुनौतियों के लिए सक्षम बनाता है। इस अवसर पर डॉ. गौरव शर्मा, डा. विकास जुनेजा, डॉ. नवदीप, डा. गगनप्रीत, सुश्री सीमा इत्यादि मौजूद रहे।

 -----------------------------------------------------------------------------

पूर्व मंत्री स्व. ओ.पी. जिंदल की पुण्यतिथि पर किया पौधारोपण


रादौर, 7 अगस्त (कुलदीप सैनी) : हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री स्व. ओ.पी. जिंदल की 95वीं जयंती के अवसर पर गांव खेड़ी लक्खासिंह में पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसके तहत ग्रामीणों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष हैप्पी खेड़ी व जिला कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र चानना के नेतृत्व में छायादार व फलदार पौधे लगाकर स्व. ओपी जिंदल को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर हैप्पी खेड़ी व महेंद्र चानना ने कहा कि ओपी जिंदल प्रदेश की राजनीति के पुरोधा रहे है। उन्होंने हमेशा राजनीति को समाजसेवा का माध्यम माना और समाजसेवा के तौर पर ही जनता के दिलों में रहे। आज भी प्रदेश के लोग उन्हें इसी कारण याद करते है। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए आज उनके पुत्र सांसद नवीन जिंदल क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे है। इस मौके पर नर सिंह, इंद्रपाल, पवन मुंजाल, पवन, रोहित, सुरजन इत्यादि मौजूद रहे।

 ------------------------------------------------------------------------

कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता व नाटक मंचन का आयोजन 


रादौर, 7 अगस्त (कुलदीप सैनी) : डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में हिंदी साहित्य के कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता व नाटक मंचन का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा छठी और सातवीं की छात्राओं दीपशिखा, एंजल और हितांशी ने अपने प्रभावशाली भाषणों के माध्यम से मुंशी प्रेमचंद के जीवन, संघर्ष और साहित्यिक योगदान को अत्यंत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी पंच परमेश्वर पर आधारित एक प्रेरणात्मक नाटक का मंचन भी किया गया। जिसमें कक्षा छठी व सातवीं के छात्रों अंशिका, मानसी, वान्या, तेजस्वी, पीहू, धनिष्का और सीरत सहित अन्य बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमन शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हिंदी विभाग के अध्यापक अविनेश, सुनीता शर्मा, अंजना कांबोज व सीमा रानी की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी से छात्रों के ज्ञान में भी बढ़ोतरी होती है।  

 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top