रादौर - न्यू सरस्वती स्कूल में हुआ विज्ञान, कला व क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन
August 07, 2025
0
रादौर, 8 अगस्त (कुलदीप) : न्यू सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगूड़ी में शुक्रवार को विज्ञान, कला एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगीत अध्यापक संजीव कुमार एवं विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। विद्यालय के अध्यक्ष नरेन्द्र सैनी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने रचनात्मक और वैज्ञानिक मॉडल्स के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों और कलाकृतियों की जानकारी विद्यार्थियों ने स्वयं विस्तारपूर्वक अतिथियों को दी, जिससे उनकी प्रस्तुति कौशल और विषय की समझ का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला। कला, शिल्प और विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर आधारित इन मॉडलों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। प्रधानाचार्य ममता सैनी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों के मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मॉडलों में के.जी. कक्षा से हमिका का आई लव इंडिया, दूसरी कक्षा से पारस अटवाल, तीसरी कक्षा से गर्व द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण झांकी तथा बारहवीं कक्षा से अक्षय द्वारा प्रस्तुत केदारनाथ विशेष रूप से सराहे गए।