एक मिनट में पढ़िए रादौर की आज की सभी खबरों का अपडेट एक साथ

Navdesh Times
0
विवाहिता घर से आभूषण लेकर हुई लापता, पति की शिकायत पर केस दर्ज  

रादौर, 9 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जठलाना क्षेत्र के गांव से विवाहिता घर से अचानक लापता हो गई। छानबीन में पता चला कि विवाहिता को छुटमुल, सहारनपुर निवासी सौयब अपने साथ भगा ले गया है। आरोप है कि विवाहिता अपने साथ सोने व चांदी के जेवर भी ले गई। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला के पति ने बताया कि उनकी शादी 2018 में हुई थी। शादी के बाद उनके पास दो बच्चे भी है। सुबह करीब 11 बजे उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। लेकिन जब वह घर पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी घर से गायब थी। उन्होंने तलाश की तो पता चला कि सौयब उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है।

------------------------------------------------------------------------------------

स्कूटी सवार महिला से सोने की चैन व अन्य सामान छीनने का प्रयास

रादौर, 9 अगस्त (कुलदीप सैनी) : स्कूटी सवार महिला ने बाइक सवार युवक ने उसकी सोने की चैन व अन्य सामान छीनने का प्रयास किया। लेकिन आसपास के लोग जब मदद को पहुंचे तो बाइक सवार युवक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव रत्तनगढ़ माजरा निवासी अंकित ने बताया कि उसकी पत्नी पालिटैक्रिक कालेज दामला में कार्यरत है। हर दिन की तरह वह अपनी डयूटी खत्म कर स्कूटी से वापिस घर की ओर आ रही थी। लेकिन इस दौरान रादौर में एक अज्ञात बाइक सवार ने उसकी पीछा किया और जब वह अपने गांव के समीप पहुंची तो उसने बाइक मेरी पत्नी की स्कूटी के आगे अड़ाकर उसके गले से सोने की चैन व उसके पास मौजूद अन्य सामान छीनने का प्रयास किया। लेकिन तभी गांव के कुछ लोग उसकी मदद को आ गए। जिन्हें देखकर बाइक सवार वहां से फरार हो गया।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

डीएवी स्कूल में वेद प्रचार सप्ताह के तहत चतुर्वेद शतकम् पारायण यज्ञ का हुआ आयोजन 

रादौर, 9 अगस्त (कुलदीप सैनी) : डीएवी पब्लिक स्कूल में वेद प्रचार सप्ताह के अंतर्गत चतुर्वेद शतकम् पारायण यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में विद्यालय के छात्रों ने आहुति डाली, जबकि मुख्य यजमान के रूप में प्रिंसिपल रमन कुमार शर्मा ने पूर्ण आहुति डालकर विश्व कल्याण की कामना की। प्रिंसिपल रमन कुमार शर्मा ने बताया कि श्रावण माह में प्रतिवर्ष आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान में वेद प्रचार सप्ताह का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियां होती हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी चारों वेदों के मंत्रों से आहुति देकर यज्ञ सम्पन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रकृति का संरक्षण मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है और यज्ञ इसके संरक्षण का श्रेष्ठ साधन है।यज्ञ में ब्रह्मा की भूमिका निभाते हुए धर्मेन्द्र शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ श्रावण महीने के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं धर्म शिक्षक अमित कुमार शास्त्री ने विद्यार्थियों को ऋषि दयानन्द के विचारों से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान यज्ञ में विशेष सहयोग देने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------

जीआरआईपी में नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन 

रादौर, 9 अगस्त (कुलदीप सैनी) : ग्लोबल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में नेशनल टेक्नोलॉजी डे के अवसर पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का थीम यंत्र : युगांतर फॉर एडवांसिंग न्यू टेक्नोलॉजी, रिसर्च एंड एक्सीलरेशन रहा। यह आयोजन हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के संरक्षण और एसपीईआर के सहयोग से संपन्न हुआ। प्रिंसिपल डॉ. अश्वनी कुमार ढींगरा ने इसे विचार, अनुसंधान और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम बताया। देश-विदेश से आए विशेषज्ञों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फार्मास्यूटिकल रिसर्च पर व्याख्यान दिए। कार्यक्रम में 50 से अधिक रिसोर्स पर्सन और 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पोस्टर प्रेजेंटेशन में चितकारा यूनिवर्सिटी हिमाचल ने पहला, जीआरआईपी ने दूसरा और सीटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी जालंधर ने तीसरा स्थान पाया। मॉडल प्रेजेंटेशन में पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी ने प्रथम व जीआरआईपी ने द्वितीय और के आदित्य एंड टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में कई संस्थानों के साथ एमओयू भी साइन किए गए और एयरोविजन ड्रोन लैब का शुभारंभ किया गया। समापन सत्र में वक्ताओं और छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया।

--------------------------------------------------------------------------------------------

जेएमआईटी के बीटेक के छात्रों ने किया कुरुक्षेत्र में शैक्षणिक भ्रमण


रादौर, 9 अगस्त (कुलदीप सैनी) :  सेठ जय प्रकाश मुकंद लाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत कुरुक्षेत्र में शैक्षणिक भ्रमण कराया। छात्रों ने गीता ज्ञान संस्थान, तिरुपति बालाजी मंदिर और धरोहर संग्रहालय का दौरा कर वैदिक साहित्य, भक्ति कालीन साहित्य और हरियाणा की लोक संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त की। गीता ज्ञान संस्थान में छात्रों ने गीता के सिद्धांतों और भक्तिकाल के कवियों के साहित्य पर उसके प्रभाव को समझा, जबकि धरोहर संग्रहालय में ग्रामीण जीवन और लोक परंपराओं की झलक देखी। इस यात्रा ने छात्रों में साहित्य, संस्कृति और दर्शन के प्रति रुचि को बढ़ावा दिया। निदेशक डॉ. संजीव गर्ग ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के भ्रमण छात्रों में साहित्य के प्रति गहरी समझ और प्रशंसा विकसित करते हैं।

-------------------------------------------------------------------------  

नाचरौन में 6 सितम्बर को होगा विशाल श्री श्याम जागरण - लाभसिंह राणा 

रादौर, 9 अगस्त (कुलदीप सैनी) :  श्री श्याम मित्र मंडल नाचरौन की ओर से 6 सितम्बर को आयोजित होने वाले दूसरे विशाल श्री श्याम जागरण व भंडारे की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए मंडल सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की। इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. लाभ सिंह राणा ने बताया कि जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक श्याम बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसलिए आज सभी सदस्यों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर भूपेंद्र राणा, विनोद राणा, धर्मबीर, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, राहुल पुंडीर, विशाल राणा, संदीप कुमार, रंजीत सिंह, सुरेश राणा, विपिन कुमार, साहब सिंह, राहुल शर्मा, शिव कुमार, पवन कुमार, रोहित सहित मंडल सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।
 




Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top