रादौर, 19 जुलाई (कुलदीप सैनी) : अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति ने शिव कालोनी स्थित मकान का ताला तोड़कर वहां से नगदी व गहने चोरी कर लिए। जब चोरी की घटना हुई उस समय परिवार के लोग कुछ समय के लिए पड़ोस में ही गए थे। चोरी की सूचना डायल 112 पर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रादौर पुलिस को दी शिकायत में शिव कॉलोनी निवासी नरपाल सिंह ने बताया कि शाम के समय वह एक परिचित के संस्कार में गया हुआ था। उसकी पत्नी व बच्चे घर पर ताला लगाकर पडोस में किसी काम से चले गए। जब वह वापिस आए तो उन्होंने देखा कि मकान पर लगा ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर उन्होंने जांच की तो पता चला कि अलमारी का ताला तोड़कर वहां रखे सोने चांदी के जेवर व करीब 10 हजार रुपए की नगदी गायब थी। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक नकाबपोश युवक गली में घूमता दिखाई दे रहा है।