रादौर - विवाहिता ने पति पर लगाया तीन तलाक का आरोप, केस दर्ज

Navdesh Times
0

 

रादौर, 19 जुलाई (नवदेश टाइम्स ब्यूरो) : जठलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन तलाक का मामला सामने आया है। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति उसके साथ न केवल अप्राकृतिक संबंध बनाता है बल्कि उसके साथ मारपीट भी करता है। उसके ससुराल पक्ष के लोग भी उसे समझाने के बजाए उसे ऐसा करने के लिए भड़काते है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति आकिल, ससुर तासीन, सास नसीमा, जेठ आदिल, देवर आरिफ, ताया ससुर गफ्फार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
        पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि उसका पति आकिल उसके घर के सामने ही रहता था। चार साल पहले जब वह नाबालिग थी तो आकिल ने उसे बहला फुसलाकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। उसने मुझे मीठी बातो में उलझाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और मेरे साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी कर ली। शादी के बाद वह उसके साथ न केवल मारपीट करता था बल्कि उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाता था। उसके परिवार के उक्त लोग भी उसे मेरे खिलाफ भड़काते थे। जिनकी बातों में आकर वह मेरे से दहेज की मांग भी करने लगा। उसके परिवार के लोग भी मुझे ताने देते थे। बीती 30 अप्रैल को सुबह के समय आकिल ने मेरे साथ मारपीट कर मुझे मौखिक तौर पर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कह दिया और मुझे किराए के मकान में अकेला छोड़कर वहां से भाग गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top