रादौर - खाद किल्लत पर भड़की BKU, दो दिन में समाधान नहीं होने पर दी रोड जाम की चेतावनी
July 19, 2025
0
रादौर, 19 जुलाई (कुलदीप सैनी) : भारतीय किसान यूनियन की बैठक जिला कार्यालय गांव धौडग़ में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने की। इस अवसर पर जिला प्रभारी सुभाष शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश में डीएपी व यूरिया खाद की कमी पर रोष प्रकट किया गया। साथ ही सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर जल्द ही खाद का प्रबंध नहीं किया गया तो किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगें। जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में डीएपी और यूरिया खाद की भारी किल्लत हो रही है। जिसको लेकर जगह जगह किसान प्रदर्शन करने पर विवश है। खाद की कमी के कारण किसानों की फसलें प्रभावित हो रही है। लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सरकार व सरकार के नुमाइंदे किसान हितैषी होने का दावा कर रहे है। सरकार झूठी वाहवाही लूट रही है। जबकि प्रदेश के किसान खाद की कमी से जूझ रहे है। जिला यमुनानगर भी पूरी तरह से खाद की कमी चपेट में आया हुआ है। लेकिन जब यमुनानगर में अधिकारियों से खाद को लेकर बात की जाती है तो अधिकारी तरह तरह के बहाने बनाते है। अधिकारी कावड़ यात्रा का बहाना भी बना रहे है। जबकि खाद रेल मार्ग से आता है। सरकार व सरकार के नुमाइंदों को चाहिए कि बहानेबाजी को छोड़कर किसानों के लिए खाद उपलब्ध करवाने का प्रबंध करे। इस मौके पर प्रधान अशोक डांगी, महेंद्र कांबोज, यादविंद्र कांबोज, सुभाष शर्मा, सुभाष हरतौल, जसविंद्र अजीजपुर, गुरनाम अजीजपुर, नायब सलेमपुर, अमृतपाल, अमरजीत, नरेश मोहडी व उदय सिंह कुंजल इत्यादि मौजूद थे।