रादौर - शिवरात्रि को लेकर ‘बम-बम भोले’ के जयकारो से गूंज रहा शहर, कांवड़ियों की सेवा में जुटी धार्मिक संस्थाएं

Navdesh Times
0

रादौर, 19 जुलाई (कुलदीप सैनी) :  श्रावण मास की शिवरात्रि नजदीक आते ही शहर शिवमय हो उठा है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़िये ‘बम-बम भोले’ के जयकारों के साथ अपने गंतव्य की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। रास्तों पर शिव भक्ति का अद्भुत दृश्य नजर आ रहा है। शहर में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा कांवड़ यात्रियों के स्वागत और सेवा के लिए जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों में ठहरने, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।  छोटाबांस स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी परंपरागत रूप से शिविर का आयोजन किया गया है, जहां बीते कई वर्षों से श्रद्धालु कांवड़ियों की सेवा में लगे हैं। मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार शिविर में चौबीसों घंटे कांवड़ियों को भोजन, जलपान और विश्राम की सुविधाएं दी जा रही हैं। शिवभक्तों की सेवा को धर्म का कर्म मानते हुए स्थानीय युवाओं की टोली भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। प्रशासन की ओर से भी कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। यातायात नियंत्रण के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी तैनात की गई हैं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।  

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top