कांवड़ यात्रा को लेकर रादौर में सुरक्षा सख्त, शिविरों में बम स्क्वॉड की गहन जांच

Navdesh Times
0

रादौर, 20 जुलाई (कुलदीप सैनी) : कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के उद्देश्य से रविवार को बम डिस्पोजल टीम द्वारा रादौर क्षेत्र के विभिन्न कांवड़ शिविरों में सघन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।  टीम ने छोटाबांस, त्रिवेणी चौक और अनाज मंडी में लगाए गए कांवड़ शिविरों की गहनता से जांच की। इस दौरान शिविर में रखे बैग, गैस सिलेंडर, बिजली कनेक्शन, टेंट सामग्री सहित अन्य स्थानों की बारीकी से जांच की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अभियान कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। टीम द्वारा आज शिविर संचालकों से भी अपील की कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।  जांच के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए शिविर संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।  पुलिस विभाग ने श्रद्धालुओं से भी आग्रह किया कि वे यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। रादौर में आने वाले दिनों में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने की संभावना है, ऐसे में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top