पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना रादौर पुलिस टीम ने उप निरीक्षक जसविंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को शिव कॉलोनी निवासी नरपल सिंह ने शिकायत दी थी कि वह किसी निजी कार्य से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान उसकी पत्नी व बच्चे भी बाजार चले गए। जब वे वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखी अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था। लॉकर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे।
मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जोगिंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती, पुराना हमीदा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद कर लिए हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।