रादौर, 12 जुलाई (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र के एक गांव से घर पर मौजूद युवती लापता हो गई। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह किसी काम से अपनी रिश्तेदारी में गए हुए थे। उनकी लड़की घर पर अकेली थी। शाम के समय जब वह वापिस आए तो उनकी लड़की घर पर नहीं मिली। उन्होंने उसकी सभी जगहों पर तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।