एंटी नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई, महिला के घर से 254 ग्राम स्मैक बरामद

Navdesh Times
0


यमुनानगर, 4 अगस्त (नवदेश टाइम्स) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के सख्त निर्देशों के तहत जिले में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने देर रात मलिकपुर खादर गांव में छापेमारी कर एक महिला को 254 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।                  
           सेल के इंचार्ज अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मलिकपुर खादर की एक महिला नशे का कारोबार कर रही है। इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें उप निरीक्षक सतपाल, सोनू, एएसआई जसजीत, जसवीर सिंह, ललित, विमल तथा महिला पुलिसकर्मी सरस्वती शामिल रहीं। टीम ने योजना के अनुसार देर रात गांव मलिकपुर खादर में महिला के घर पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में डीएसपी बिलासपुर हरविंदर सिंह को बुलाया गया। उनके सामने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया ताकि कानूनी प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया जा सके। छापे के दौरान महिला के घर से 254 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद की गई। आरोपी महिला की पहचान समीम पत्नी तैयब निवासी मलिकपुर खादर के रूप में हुई है। उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके और नशा तस्करी के नेटवर्क को उजागर किया जा सके।  
               पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा है कि यमुनानगर जिले में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि या तो नशा तस्कर नशा छोड़ दें या फिर जिला छोड़ दें, क्योंकि पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। नशे के विरुद्ध अभियान को और तेज किया जाएगा और इस नेटवर्क में शामिल हर व्यक्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। हेरोइन जैसी घातक नशीली चीज़ों का कारोबार युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर धकेल रहा है। इसलिए समाज के हर नागरिक को इस मुहिम में सहयोग करना चाहिए। अगर किसी को भी आसपास नशा तस्करी की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी सघन छापेमारी की जाएगी और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top