दामला में एसके रोड की मरम्मत से बढ़ी जाम की समस्या
रादौर, 23 अगस्त (कुलदीप सैनी) : दामला में लंबे समय से जर्जर पड़ी एसके रोड की मरम्मत का कार्य विभाग की ओर से शुरू किया गया है। सड़क पर ब्लॉक लगाने का काम जारी है, लेकिन वाहनों को डायवर्ट न किए जाने से राहगीरों और वाहन चालकों की परेशानी और बढ़ गई है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। सुबह के समय स्कूल वाहन भी जाम में फंस जाते हैं, जिससे बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचने में दिक्कत हो रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन व्यवस्था संभालने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वाहनों की अधिक संख्या के कारण लोगों की जाम की समस्या से झूझना पड़ रहा है।
इस ब्ल्यू लिंक पर क्लिक कर देखें रादौर की 23 अगस्त की वीडियो खबरे
पीएम श्री स्कूल चमरोड़ी में ब्लॉक स्तरीय साइंस सेमिनार व ड्रामा प्रतियोगिता आयोजित
रादौर, 23 अगस्त (कुलदीप सैनी) : चमरोड़ी स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय साइंस सेमिनार व साइंस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिडिल और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अंग्रेजी प्रवक्ता पवन रोहिला ने बताया कि साइंस सेमिनार में स्वराज पब्लिक स्कूल रादौर की दृष्टि ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि पीएम श्री चमरोड़ी स्कूल की हंसिका दूसरे और अंटावा स्कूल की शिवानी तीसरे स्थान पर रही। वहीं, साइंस ड्रामा प्रतियोगिता में पीएम श्री जठलाना प्रथम, अलाहर स्कूल द्वितीय और टोपरा कलां के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्य विपिन कुमार, जसविंदर, सुनील बठला और मुकेश ने किया। रोहिला ने कहा कि विद्यालय परिसर में हुए इस आयोजन से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि और उत्साह और अधिक बढ़ा।
गौरतलब है कि सड़क की खस्ताहाल स्थिति को लेकर कुछ दिन पहले भारतीय किसान यूनियन द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया था। अब मरम्मत कार्य शुरू होने से जहां एक ओर सुधार की उम्मीद जगी है, पहले जहां सड़क मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा था, वहीं अब ब्लॉक लगाने से जाम की समस्या और बढ़ गई है। छोटे वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का सहारा ले रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य को तेजी और उचित तरीके से पूरा कराया जाए, ताकि बार-बार जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके।
-----------------------------------------
-----------------------------------------
ब्रह्माकुमारी केंद्र में आयोजित शिविर में हुआ 86 यूनिट रक्त एकत्रित
रादौर, 23 अगस्त (कुलदीप सैनी) : शास्त्री कालोनी स्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा नेता नेपाल राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता शालू व डा. शुभम सलूजा विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 86 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान शिविर में सिविल अस्पताल व रेडक्रास की टीम ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर मुख्यातिथि नेपाल राणा ने कहा कि रक्तदान को महान कार्यो की श्रेणी में गिना जाता है। क्योंकि रक्तदान से हम किसी की जिंदगी को बचा सकते है और यह किसी लैब व फैक्ट्री में तैयार नहीं किया जा सकता। नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता ने कहा कि रक्तदान श्रेष्ठ मानव सेवा है। रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि यह पुण्य कमाने का भी सर्वोत्तम साधन है।
मुकंद लाल नेशनल कॉलेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता संपन्न
रादौर, 23 अगस्त (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल नेशनल कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधियां संभाग की ओर से वार्षिक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. माला शर्मा ने किया और विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने हेतु प्रोत्साहित किया। कन्वीनर प्रो. नवीन भारद्वाज ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में भाषण, कविता, हरियाणवी-पंजाबी गीत व नृत्य, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग तथा बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट जैसी विधाओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रो. पूजा वर्मा, प्रो. आशीष भल्ला और पूर्व छात्रा तमन्ना रही। विभिन्न प्रतियोगिताओं में हरप्रीत, निकिता, मुस्कान, शुभम, सलोनी, वैभिका, तलविंदर, साहिल और कार्तिक सहित कई विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. महेंद्र सिंह, प्रो. जय चंद सहित कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।
बैंडी में तीन टयूबवैल से तारे व स्टार्टर चोरी
रादौर, 23 अगस्त (कुलदीप सैनी) : गांव बैंडी में पंचायती भूमि पर लगे तीन टयूबवैल से तारे व स्टार्टर चोरी हो गया। पुलिस को दी शिकायत में सरपंच बलवान ने बताया कि उनके गांव की पंचायती भूमि पर टयूबवैल लगे हुए है। जिनसे रात्रि के समय चोरों ने ताला तोडक़र स्टार्टर, ग्रिप व तारे चोरी कर लिए। जिससे पंचायत को हजारों का नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आसपास छानबीन की लेकिन सुराग नहीं लगा।
रादौर, 23 अगस्त (कुलदीप सैनी) : चमरोड़ी स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय साइंस सेमिनार व साइंस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिडिल और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अंग्रेजी प्रवक्ता पवन रोहिला ने बताया कि साइंस सेमिनार में स्वराज पब्लिक स्कूल रादौर की दृष्टि ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि पीएम श्री चमरोड़ी स्कूल की हंसिका दूसरे और अंटावा स्कूल की शिवानी तीसरे स्थान पर रही। वहीं, साइंस ड्रामा प्रतियोगिता में पीएम श्री जठलाना प्रथम, अलाहर स्कूल द्वितीय और टोपरा कलां के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्य विपिन कुमार, जसविंदर, सुनील बठला और मुकेश ने किया। रोहिला ने कहा कि विद्यालय परिसर में हुए इस आयोजन से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि और उत्साह और अधिक बढ़ा।