हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी से बढ़ा यमुनानदी का जलस्तर, प्रशासन अलर्ट
रादौर, 17 अगस्त (कुलदीप सैनी) : पहाड़ी क्षेत्रों में जारी बारिश के चलते रविवार को हथनीकुंड बैराज का जलस्तर बढ़ गया। सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शाम चार बजे बैराज पर 1 लाख 78 हजार क्यूसेक पानी दर्ज किया गया, जिसके बाद मिनी फ्लड घोषित कर दिया गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि शाम पांच बजे तक पानी घटकर 1 लाख 29 हजार क्यूसेक रह गया। बैराज से पानी डायवर्ट किये जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर भी बढ़ गया, जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया। रादौर के बीडीपीओ श्याम लाल ने बताया कि जलस्तर बढ़ने के बाद यमुना नदी से सटे गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को नदी के पास न जाने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
--------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------
स्वतंत्रता दिवस समारोह में जेएमआईटी के 24 एनसीसी कैडेट्स सम्मानित
रादौर, 17 अगस्त (कुलदीप सैनी) : उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में जेएमआईटी के सीनियर डिवीजन एनसीसी टीम के 24 कैडेट्स को शानदार प्रदर्शन करने पर एसडीएम रादौर नरेंद्र कुमार ने सम्मानित किया गया। संस्थान की एनसीसी टीम का प्रदर्शन प्लाटून कमांडर वंश के नेतृत्व ण में हुआ। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संस्थान की टीम को सर्वश्रेष्ठ घोषित करते हुए ट्रॉफी प्रदान की गई। यह ट्रॉफी संस्थान की ओर से एनसीसी के संचालक लेफ्टिनेंट डिंपल कुमार ने प्राप्त की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. संजीव कुमार गर्ग ने कहा कि जेएमआईटी के छात्रों में अनुशासन और देशभक्ति की भावना न केवल एनसीसी, बल्कि यहां प्राप्त हो रही शिक्षा और सकारात्मक वातावरण से भी विकसित होती है।
--------------------------------------------------------------
शिव मंदिर का दानपात्र तोड़कर नकदी चोरी
रादौर, 17 अगस्त (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव हुडियां में स्थित शिव मंदिर का दानपात्र तोड़कर चोरों ने वहां से हजारों की नगदी चुरा ली। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव के सरपंच सन्नी ने बताया कि उनके गांव के शिव मंदिर में रखे दानपात्र का अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर उसमें से करीब 10 से 12 हजार रूपये की नकदी चुरा ली। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया।
--------------------------------------------------------------
जन्माष्टमी उत्सव में अपनी सेवाएं देने सेवादार सम्मानित
रादौर, 17 अगस्त (कुलदीप सैनी) : श्री नागेश्वर धाम दंडी स्वामी आश्रम पक्का घाट पर जन्माष्टमी उत्सव में अपनी सेवाएं देने वाले जितेंद्र शर्मा व अन्य सहयोगी युवाओं की टीम के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आचार्य धनंजय स्वरूप ब्रह्मचारी ने झांकियां तैयार करने वाले जितेंद्र शर्मा को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। जबकि बालकिशन रोहिला, सचिन राणा गड्डी व देशराज प्रजापत ने युवा टीम के सदस्य शुभम प्रजापति, शिवकुमार, नीतीश कश्यप, अकुंश सैनी, अमन सैनी, चेतन सैनी, मक्खन, साहिल सैनी, अमित, पीयूष, रजत, अभिषेक, गुलशन व शुभम को भगवान श्रीकृष्ण का चित्र देकर सम्मानित किया। धनजंय स्वरूप ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है। उनके जीवन से हमें सदमार्ग व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।
--------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------
राज्य स्तरीय स्मृति दिवस समारोह में भाग लेने के लिए जत्था रवाना
रादौर, 17 अगस्त (कुलदीप सैनी) : स्वामी भीष्म पांचाल महाराज के स्मृति दिवस के अवसर पर नई अनाज मंडी कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए रादौर से समाज के लोगों का जत्था रवाना हुआ। जिसका नेतृत्व श्री विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला समिति कपालमोचन-व्यासपुर के प्रधान अजब सिंह पांचाल ने किया। अजब सिंह ने बताया कि श्रद्धेय स्वामी भीष्म पांचाल महाराज के स्मृति दिवस पर नई अनाज मंडी कुरुक्षेत्र में कार्यक्रम का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वामी भीष्म पांचाल महाराज स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों के अनन्य सहयोगी, पांचाल समाज के अमर गौरव, राष्ट्र संत व आर्य समाज के महान भजनों उपदेश कवि व लेखक थे। उन्होंने वीर भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक इत्यादि के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार को उखाड़ फेंकने की योजनाएं तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह कार्यक्रम समाज के लिए दशा व दिशा निर्धारित करने वाला साबित होगा। इस अवसर पर राकेश पांचाल, गणेश, ओमपाल, नरेंद्र, नंदकिशोर, प्रदीप, संदीप, रामकुमार, रमेश पहल, रविदत्त, डिंपल, सुमित, राकेश, सनी, नरेश, गुरुचरण, दर्शनलाल, बलवंत, राजेश, रविंद्र, गगन, सुरेंद्र, अर्जुन, अनिल, राजपाल, जगदीश, ओमप्रकाश, कृष्ण, प्रेमचंद आदि मौजूद रहे।
--------------------------------------------------------------
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में वंश काम्बोज ने हासिल किया सातवां स्थान
रादौर, 17 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जींद के पांडू पिंडारा में आयोजित हुई दो दिवसीय 15वीं राज्य स्तरीय ओपन जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गांव रतनगढ़ माजरा निवासी खिलाड़ी वंश काम्बोज ने प्रदेश स्तर पर 7वां स्थान हासिल कर अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया। वंश की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ भाजपा नेता नेपाल सिंह राणा और कोच अमित चौहान ने उन्हें बधाई दी। वंश ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से रादौर खेल स्टेडियम में कोच अमित चौहान के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहा है। वंश ने कहा कि कोच के प्रयासों से रादौर खेल स्टेडियम से अब तक कई खिलाड़ी जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना नाम कमा चुके हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता नेपाल सिंह राणा ने कहा कि रादौर के खेल स्टेडियम को जल्द ही आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा, ताकि क्षेत्रीय खिलाड़ियों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें। वहीं कोच अमित चौहान ने बताया कि वे लगातार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं और स्टेडियम से जुड़े कई खिलाड़ी आज प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
--------------------------------------------------------------
मुख्याध्यापक रोहित अरोड़ा उपमंडल स्तर पर सम्मानित
रादौर, 17 अगस्त (कुलदीप सैनी) : राजकीय उच्च विद्यालय मंधार के मुख्याध्यापक रोहित अरोड़ा को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपमंडल स्तर पर एसडीएम नरेंद्र कुमार द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। रोहित अरोड़ा ने बताया कि मुख्याध्यापक पद पर कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं, जिनमें सीसीटीवी कैमरे, वाटर कूलर और इंटरनेट की सुविधा प्रमुख हैं। खेलों के क्षेत्र में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक व जिला स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी इस वर्ष शत-प्रतिशत रहा। सम्मान समारोह के दौरान शारीरिक शिक्षा संघ के जिला प्रधान डॉ. सुखविंदर पंजेटा, तेजपाल, पूर्ण सिंह और नवनीत कांबोज सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
.jpeg)


.jpeg)
