एक मिनट में पढ़िए रादौर की आज ताजा खबरें, कॉलेज गई युवती हुई लापता, सहित सभी बढ़ी खबरों का अपडेट एक साथ

Navdesh Times
0


 
कॉलेज के लिए निकली युवती लापता, केस दर्ज 

रादौर, 6 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जठलाना क्षेत्र के गांव से कॉलेज के लिए निकली युवती वापिस नहीं लौटी। स्वजनों ने तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस को दी शिकायत में युवती के पिता ने बताया की उसकी बेटी सुबह नौ बजे कालेज के लिए निकली थी। लेकिन वह न तो कालेज पहुंची और न ही वापिस घर लौटी। उन्होंने सभी जगह उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।


----------------------------------------------------------------------

दहेज उत्पीड़न के आरोप में पति व ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर केस दर्ज 
रादौर, 6 अगस्त (कुलदीप सैनी) : विवाहिता ने पति व ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसे न केवल दहेज के लिए तंग किया जाता था बल्कि उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश भी की। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित पति दिवांशु, सास संतोष, ससुर बलजीत व ननद पिंकी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
         पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले उसकी शादी दिवांश के साथ हुई थी। शादी के उसके परिवार के लोगों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। लेकिन शादी के बाद उसके पति व ससुराल के लोगों ने उसे और दहेज लाने के लिए तंग करना शुरू कर दिया। उससे सोने चांदी के जेवर व बाइक की मांग की जाती थी। शादी के बाद जब उसे बेटा हुआ तो उसका पूरा खर्च भी उसके मायके वालो ने उठाया। उसके पति के किसी अन्य महिला से भी नाजायज संबंध है। जब मैने इसका विरोध किया तो उसके पति ने उसे जान से मारने की कोशिश भी की। उसके बार बार कहने पर भी उसका पति अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहा है। जब भी मै उसकी इस हरकत का विरोध करती हूं तो वह मुझे जान से मारने का प्रयास करता है।


----------------------------------------------------------------------

नपा ने शुरू किया बेसहारा पशुओं को पकड़ गौशाला में छोड़ने का अभियान - मेहता  
रादौर, 6 अगस्त (कुलदीप सैनी) : शहर में बढ़ रही बेसहारा पशुओं की समस्या को देखते हुए नगरपालिका की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत 15 बेसहारा गोवंशो को पकड़कर छछरौली स्थित गौशाला में भेजा गया। नगरपालिका चेयरमैन शालू मेहता ने बताया कि शहर में लगातार बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ रही थी। जिससे न केवल वह राहगीरों के लिए परेशानी पैदा कर रहे थे बल्कि कुछ गौवंशो द्वारा लोगों को नुकसान पहुंचाएं जाने की सूचना भी मिल रही थी। जिसको देखते हुए नपा की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके तहत पहले चरण में 15 गौवंशो को पकड़ा गया है। इस अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा और गौवंशो को पकड़कर गौशाला पहुंचाया जाएगा।

 

----------------------------------------------------------------------

पौधारोपण अभियान में राजकीय स्कूल रादौर की टीम रही प्रथम 
रादौर, 6 अगस्त (कुलदीप सैनी) : भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में स्वराज पब्लिक स्कूल दामला में जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मेयर सुमन बहमनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के नौ स्कूलों की यूनिट द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर की टीम को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र व स्काऊट मास्टर रजनेश कुमार ने यह सम्मान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र ने बताया कि अभियान के तहत रादौर के पुलिस स्टेशन, एसडीएम कार्यालय में पौधारोपण अभियान चलाया गया था। साथ ही लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई थी। इस अवसर पर गाइड कैप्टन दीपा भी मौजूद रही।
 


----------------------------------------------------------------------

स्वतंत्रता दिवस समारोह की प्रथम रिहर्सल आयोजित
रादौर, 6 अगस्त (कुलदीप सैनी) : राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर में बुधवार को उप-मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की प्रथम रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस रिहर्सल में क्षेत्र के सरकारी व निजी कॉलेजों और स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, डंबल एक्सरसाइज, योग प्रदर्शन और परेड की जोरदार रिहर्सल की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र, प्रवीण रोहिल्ला, मुकेश रोहिल, राकेश पांचाल, पवन कुमार, हरिश्चंद्र, देवेंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार, बलिंद्र कुमार, दिनेश कटारिया, विकास जैन और अंकुश कुमार सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।  


----------------------------------------------------------------------

केंद्रीय कृषि मंत्रालय की टीम ने लिया धान की फसल में आ रही समस्या का जायज़ा  
रादौर, 6 अगस्त (कुलदीप सैनी) : केंद्रीय कृषि मंत्रालय की एक विशेष टीम ने बुधवार को रादौर क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। टीम का उद्देश्य धान की फसल में छोटे-बड़े पौधों की समस्या का कारण जानना और उसके समाधान की दिशा में कदम उठाना था।  निरीक्षण के दौरान टीम ने खेतों से धान के पौधों के सैंपल एकत्रित किए, जिन्हें आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। टीम में केंद्रीय कृषि मंत्रालय से डिप्टी डायरेक्टर डॉ. वंदना पांडेय और डॉ. वीडी निगम शामिल थे, जबकि रादौर से कृषि विकास अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि इस समस्या का जल्द ही वैज्ञानिक समाधान निकाला जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि मंत्रालय इस विषय पर गंभीरता से कार्य कर रहा है, ताकि भविष्य में किसानों को इस तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। किसानों ने भी टीम को अपने अनुभव साझा किए और उम्मीद जताई कि सरकार की ओर से जल्द कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।




 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top