पढ़िए एक मिनट में रादौर की सभी खबरों का अपडेट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बंदर की मौ.त का खुलासा, सहित पढ़े अन्य सभी खबरें

Navdesh Times
0
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बंदर की मौत का खुलासा 

रादौर, 24 अगस्त (कुलदीप सैनी) : शहर की टेलीफोन एक्सचेंज कॉलोनी में रहस्यमयी परिस्थितियों में लगातार हो रही बंदरों की मौत से क्षेत्र के लोगों और सामाजिक संगठनों में रोष फैल गया है। स्थानीय लोगों का आरोप था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ देकर बंदरों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। शनिवार को भी एक बंदर की मौत के बाद सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से पोस्टमार्टम की मांग की थी, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
     रविवार को पशु चिकित्सकों की दो सदस्यीय टीम ने मृत बंदर का पोस्टमार्टम किया। रादौर पशु अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र छौक्कर ने बताया कि उन्होंने डॉ. शिवांश मेहरा के साथ पोस्टमार्टम किया, जिसमें बंदर की मौत का कारण जहरीला पदार्थ नहीं बल्कि सिर में लगी गंभीर चोट पाई गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि बंदर के लीवर और पेट में जहरीली वस्तु के कोई प्रमाण नहीं मिले। इस खुलासे के बाद क्षेत्र में फैली अफवाहों पर विराम लगा है। हालांकि सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि डॉ. बलदेव सैनी, अमित काम्बोज, त्रिलोचन सिंह टोची, मंगत राम बठला, केशव नशीब, गगन सैनी आदि का कहना है कि बंदरों की लगातार हो रही मौतों की गहन जांच होनी चाहिए, ताकि ऐसे घटनाक्रम दोबारा न हो और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

---------------------------------------------

कैब कार ड्राइवर सवारी का कीमती सामान लेकर फरार, केस दर्ज 

रादौर, 24 अगस्त (कुलदीप सैनी) : कैब कार ड्राइवर सवारी का कीमती सामान लेकर भाग गया। पुलिस ने तिरुवनंतपुरम, केरल निवासी डा. जी. किरण की शिकायत पर आरोपित कैब ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में डा. जी. किरण ने बताया कि उसने दिल्ली एयरपोर्ट से यमुनानगर जाने के लिए उबर के माध्यम से एक कैब कार की बुकिंग की थी। जिसमें सवार होकर वह यमुनानगर की ओर जा रहा था। इस दौरान उसने कार ड्राइवर को पानी की बोतल लेने के लिए बोला। लेकिन जब वह रादौर के समीप पहुंचे तो ड्राइवर के साथ बैठे उसके दोस्त ने मुझे पीने के लिए एक अन्य ड्रिंक दी। जिसे पीते ही उसे उल्टियां लग गई। इसके लिए जब वह कार से नीचे उतरा तो वह कार लेकर फरार हो गए। जिसमें उसका आईफोन मोबाइल, कपड़े, कागजात व पर्स जिसमें करीब 12 हजार रुपए की नगदी थी। मैने शोर मचाया लेकिन तब तक वह काफी दूर जा चुके थे।


भाविप ने केशव नगर में लगाया हीमोग्लोबिन जांच शिविर 
रादौर, 24 अगस्त (कुलदीप सैनी) : भारत विकास परिषद शाखा रादौर की ओर से केशव नगर (ओढ़ कालोनी) में हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 115 से अधिक महिलाओं के हीमोग्लोबिन (खून)की जांच की गई। जिन महिलाओं में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम पाई गई उन्हें संस्था की ओर से उचित दवाइयां व गुड़ व चने उपलब्ध करवाए गए।
         शाखा अध्यक्ष ललित माटिया ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य, एनीमिया के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। एनीमिया एक गंभीर समस्या है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण होती है। यह समस्या महिलाओं और बच्चों में अधिक पाई जाती है। इसलिए उनकी संस्था की ओर से इस समस्या के प्रति जागरूकता फैलाने और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए इस प्रकार के आयोजन किए जाते है। इस अवसर पर डॉ. बिमल गर्ग, डॉ. बलदेव सैनी, राजकुमार पुजारा, दीपक मित्तल, सोम चोपड़ा, कुलदीप गुप्ता, अनीता पुजारा, मनीषा अग्रवाल, नीलम सचदेवा इत्यादि मौजूद रहे।

-----------------------------------

अंतरिक्ष सप्ताह के तहत निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
 

रादौर, 24 अगस्त (कुलदीप सैनी) : जेएमआईटी कालेज में अन्वेषण व अंतरिक्ष क्लब की ओर से अंतरिक्ष सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर सैटेलाइट और अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी विषय पर निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के सेटेलाइट और उनके उपयोग, अंतरिक्ष स्टेशन से संबंधित विषयों पर अपने लेखन व चित्रकारी का सफल प्रदर्शन किया। लेखन प्रतियोगिता में बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा गायत्री प्रथम, कृति द्वितीय व कशिश तृतीय स्थान पर रही। अंतरिक्ष चित्रकारी प्रतियोगिता में जयश्री प्रथम,  सोनालिका सैनी व हर्ष कुमार द्वितीय व चाहत प्रजापति व यशिका शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को निदेशक डॉ. एस.के गर्ग ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमारा देश अंतरिक्ष में बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। अंतरिक्ष वैज्ञानिक इस पर जोर शोर से काम कर रहे हैं। हमारे देश के वैज्ञानिक मानव सहित गगनयान भेजने की तैयारी कर रहे है। जिससे पूरे देश के लोगों पर गर्व है। कार्यक्रम का संचालन कम्प्यूटर विज्ञान के चतुर्थ वर्ष के छात्रों आकाश व गोकुल के द्वारा किया गया।

-------------------------------------------

गुमथला में वार्षिक भंडारे और हवन यज्ञ का हुआ आयोजन 
रादौर, 24 अगस्त (कुलदीप सैनी) : 
गांव गुमथला में नगर खेड़े की वार्षिक जग (भंडारे) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें गांव के सरपंच प्रवीन कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने आहुति डालकर ग्रामीणों की सुख समृद्धि व शांति की कामना की। जिसके बाद नगर परिक्रमा निकाली गई, जो गांव की गलियों से होती हुई वापिस नगर खेड़ा परिसर पर समाप्त हुई। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह भूरा ने बताया कि गांव के लोगों की सुख समृद्धि की कामना को लेकर नगर खेड़े पर भंडारे व हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है। जिसमें गांव के सभी लोग सहयोग करते है। इस मौके पर पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह भूरा, पारस पोपली, हर्ष मेहता, डॉ. सुदेश बसंल, अमरजीत राणा, मनोज कुमार, बलविंद्र सिंह, जितेंद्र मेहता सहित गांव के पंच सदस्य व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


-----------------------------------------

प्राचीन नगर खेड़ा में वार्षिक भंडारा धूमधाम से आयोजित 
रादौर, 24 अगस्त (कुलदीप सैनी) : प्राचीन नगर खेड़ा में रविवार को परंपरागत वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हवन-यज्ञ से हुई, जिसमें नंबरदार विनोद वर्मा व उनकी धर्मपत्नी मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए। उन्होंने नगर की सुख-समृद्धि और मंगलकामना हेतु आहुति डाली। हवन में नगरवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। हवन के उपरांत नगर परिक्रमा निकाली गई। गंगा जल से पूरे शहर की परिक्रमा कर नगर के कल्याण की कामना की गई। परिक्रमा के दौरान नगर में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया और जलपान की व्यवस्था की। शोभायात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता नेपाल सिंह राणा, नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया। पुजारी प्रवीण नाथ जोगी ने बताया कि नगरवासियों की समृद्धि, सुख-शांति और मंगलकामना के लिए यह भंडारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु शामिल होते हैं।  

--------------------------------------

अनुशासन और टीम भावना को विकसित करने का माध्यम है खेल प्रतियोगिताएं - एसआई वेदपाल  
रादौर, 24 अगस्त (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र के गांव मंसूरपुर में रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस मौके पर खेड़ी लक्खा सिंह चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर वेद पाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए एसआई वेद पाल ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना को विकसित करने का माध्यम भी हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर खेलों में अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए, क्योंकि खेलों में करियर के साथ-साथ समाज में पहचान बनाने का अवसर मिलता है। इस मौके पर सरपंच नीरज मलिक, राजिंद्र सिंह, होशियार सिंह, मुकेश कुमार, विजय, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।  

https://youtu.be/BZgoAx3DJHY 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top