पिहोवा - खेल मंत्री ने गांव थाना में निर्माण कार्यो की जांच के दिए आदेश

Navdesh Times
0

रादौर टाइम्स/ पिहोवा 
------------------------
हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने गांव थाना के सरोवर पर चल रहे निर्माण कार्य की गुणवता को चैक करने के लिए औचक निरीक्षण किया। इस सरोवर के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच करने के लिए उपायुक्त डा. एसएस फुलिया को आदेश दिए है। 
वीरवार को देर सायं मिली शिकायत के आधार पर गांव थाना में सरोवर, फाईव पौंड सिस्टम तथा अन्य निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को स्वयं चैक किया। इस दौरान उन्होंने एक-एक विषय पर बारिकी से अवलोकन किया और निर्माण सामग्री को चैक करने के लिए मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारियों को जांच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो की सामग्री में अगर कोई खामी पाई गई तो सम्बन्धित ठेकेदार और अधिकारी के खिलाफ जो भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिहोवा में चल रहे निर्माण कार्यो में अनदेखी को सहन नहीं किया जाएगा, अगर किसी भी स्टेज पर लापरवाही बरती गई तो उस पर संज्ञान लिया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top