रादौर -धन्यवादी दौरे के दौरान बोले विधायक सैनी, कहा विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाना उनकी पहली प्राथमिकता  

Navdesh Times
0
रादौर टाइम्स/ ब्यूरों   
रादौर, 5 दिसंबर  : रादौर विधायक डॉ. बीएल सैनी ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान बृहस्पतिवार को रादौर, रपडी, फतेहगढ, बापौली, राझेडी आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान विधायक डॉ. बीएल सैनी ने ग्रामीणों की समस्याओं व मांगों को सुना। 
उन्होंने कहा कि रादौर विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। वहीं लोगों की समस्याओं को लेकर वह विधानसभा में आवाज बुलंद करेंगे। लोगों की समस्याओं के समाधान व मांगों को पुरा करवाने के लिये वह हरसंभव कौशिश करेंगे। वह जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करेंगे। क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं दिलवाने को लेकर वह अधिकारियों से मिलेगे और जनहित कार्य करवाएंगे। इस अवसर पर सोनु रपडी, धर्मपाल सैनी, वेदप्रकाश, बलवंतसिंह, संदीप, सतीश, शेरसिंह, कृष्ण आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top