कुरुक्षेत्र, 14 जुलाई (नवदेश टाइम्स ब्यूरो) : जिला पुलिस ने दुकानदार से फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने दुकानदार से फिरौती मांगने के मामले में आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की वासी सोढ़ी जिला कुरुक्षेत्र व कार्तिक उर्फ़ गोलू वासी दीदार नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 8 जुलाई 25 को थाना शहर थानेसर पुलिस दी अपनी शिकायत में कुरुक्षेत्र वासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी शहर कुरुक्षेत्र में दुकान है। दिनांक 25 जून की शाम को उसके फ़ोन पर अनजान नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आई। फ़ोन करने वाले ने उसको बताया कि वह विक्की सोढ़ी बोल रहा है और उससे 3 लाख रुपये मांगे और 2/3 दिन का समय दिया। कुछ दिन बाद उसके पास जब दुबारा कॉल आई तो और उससे 10 लाख की मांग की। मना करने पर उसे मजा चखाने की धमकी दी। दिनांक 7 जुलाई को शाम के समय उसके घर के पास 2/3 कारों में सवार लडकों ने उसके घर व दुकान की रैकी की और चले गये। उसके बाद उसके पास फिर से काल आई और उससे पैसो की मांग की और पैसे ना देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई।
अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक जयपाल, सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर, गुरबक्श, हवलदार प्रवीन, संजीव व सिपाही अमित कुमार की टीम ने दुकानदार से फिरौती मांगने के आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की वासी सोढ़ी जिला कुरुक्षेत्र व कार्तिक उर्फ़ गोलू वासी दीदार नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की से मोबाईल फ़ोन बरामद किया गया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की को कारागार भेज दिया व आरोपी कार्तिक उर्फ़ गोलू को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।
आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज : मोहन लाल
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी विशाल उर्फ़ विक्की वासी सोढ़ी के खिलाफ करीब 26 मामले दर्ज है । उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पंजाब, हरियाणा के जिला कैथल, करनाल व कुरुक्षेत्र में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, आर्म्ज एक्ट, हत्या का प्रयास और हत्या के करीब 26 मामले दर्ज है। आरोपी कार्तिक उर्फ़ गोलू के खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र में अलग-अलग थानों में 3/4 मामले दर्ज हैं। मामले की जांच जारी है।