यमुनानगर - निरीक्षण के दौरान नाले पर कब्जा व गंदगी देख भड़की मेयर, दुकानदार को नोटिस

Navdesh Times
0


वर्कशॉप रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से पेपर मिल गेट तक अवैध कब्जों व अतिक्रमण के चलते बंद पड़ा मिला नाला


मेयर ने सफाई कर्मचारी बुलाकर कराई नाले की सफाई, दुकानदारों से अतिक्रमण हटवाया


यमुनानगर, 14 जुलाई (कुलदीप सैनी) : मेयर सुमन बहमनी ने सोमवार को वर्कशॉप रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से पेपर मिल गेट तक नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले पर कई जगह अतिक्रमण व अवैध कब्जे मिले। वहीं, नाला बंद पड़ा मिला। मेयर सुमन बहमनी ने निरीक्षण के दौरान सीएसआई विनोद बेनीवाल को निर्देश देकर नाले की सफाई का कार्य शुरू कराया। साथ ही नाले पर अवैध कब्जा व नाला बंद करने पर एक फास्ट फूड दुकान संचालक को नोटिस दिया गया। मेयर ने अधिकारियों से नाले को कब्जा कराकर उसकी पूरी सफाई कराने के निर्देश दिए।
मेयर सुमन बहमनी सोमवार को अचानक शहीद भगत सिंह चौक पर वर्कशॉप रोड पर बने नाले का निरीक्षण करने पहुंची। उनके साथ सीएसआई विनोद बेनीवाल, सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया, बिट्टू व अन्य अधिकारी थे। मेयर बहमनी ने पैदल शहीद भगत सिंह चौक से पेपर मिल गेट तक नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण में नाले पर डाली स्लैब पर लोगों के अवैध कब्जे मिले। जिससे नाले की सफाई ही नहीं हो पाई। नाला मिट्टी व गंदगी से अटा होने के कारण बंद हो चुका था। इस दौरान मेयर ने सफाई अधिकारियों के साथ मिलकर स्वयं दुकानदारों को बोलकर अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटवाए। एक नामी फास्ट फूड विक्रेता द्वारा नाले को पूरा कवर कर बंद किया हुआ था, साथ ही नाले में गंदगी भरी हुई थी। जिस पर मेयर ने अधिकारियों को दुकानदार को नोटिस देने के निर्देश दिए। मेयर के निर्देशों पर निगम अधिकारियों द्वारा दुकानदार को नोटिस दिया गया। वहीं, मेयर ने कर्मचारियों को मौके पर बुलवाकर नाले की सफाई का कार्य कराया, ताकि बारिश में पानी की निकासी सही तरीके से हो सके। मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने का कार्य किया जा रहा है। बारिश में जलभराव की स्थिति न हो, इसके लिए वह खुद नालों के निरीक्षण कर सफाई करवा रही हैं। निरीक्षण में देखने को मिल रहा है कि कुछ शहरवासी खुद जलभराव की समस्या पैदा करते है। कुछ लोग नालों में ही गद्दा, रजाई, बोरिया, बैग, लकड़ी व अन्य ठोस कचरा डालते है। जिससे नाले व सीवरेज जाम व ब्लॉक होते है। कुछ लोगों द्वारा नालों पर ही कब्जा किया हुआ है, जिससे वहां से पानी पूरी तरह से नहीं निकल पा रहा है। लोगों से अपील है कि वे कचरा नालों, खुले में व खाली प्लाटों में न डालकर नगर निगम के डोर टू डोर आने वाले वाहनों में ही डाले। सभी शहरवासी यह आदत बनाए। ऐसा करने से हमारा शहर भी सुंदर, साफ, स्वच्छ बनेगा और हमें जल निकासी की समस्या से भी जूझना नहीं पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top