राजकीय विद्यालय में चला नशा विरोधी जागरूकता अभियान, युवाओं को दी नशे से दूर रहने की सीख

Navdesh Times
0

यमुनानगर,14 जुलाई (नवदेश टाइम्स ब्यूरो) :   हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की यूनिट अंबाला द्वारा रविवार को राजकीय उच्च विद्यालय पांसरा, यमुनानगर में विशेष नशा विरोधी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हरियाणा एनसीबी के प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक श्री ओ. पी. सिंह (आईपीएस) के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा के नेतृत्व एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री जगबीर सिंह के निर्देशन में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता को सशक्त बनाना रहा। इस अवसर पर यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक महरूफ़ अली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “नशा केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की समस्या है। जब तक समाज एकजुट होकर इसके विरुद्ध नहीं खड़ा होगा, तब तक इस पर काबू पाना मुश्किल होगा।”

कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक फूल कुमार व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप सिंह ने भी छात्रों एवं स्टाफ को संबोधित किया। उन्होंने नशे की सामाजिक, मानसिक और शारीरिक हानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। एएसआई फूल कुमार ने कहा, “हरियाणा सरकार और HSNCB नशे के खिलाफ सिर्फ कानून नहीं, बल्कि एक जनांदोलन खड़ा कर रही है। हर व्यक्ति को नशे के खिलाफ प्रहरी बनना होगा।”

इस अवसर पर “नमक लोटा अभियान”, “साइक्लोथॉन मुहिम”, ई-पल्जे और “नशा मुक्त जीवन – नायाब जीवन (बेकैट चैलेंज)” जैसी प्रमुख पहलों की जानकारी भी दी गई, जिनके माध्यम से प्रदेश में नशा उन्मूलन की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के समापन पर सभी को यह अपील की गई कि यदि कहीं भी नशे का अवैध कारोबार होता नजर आए, तो तुरंत भारत सरकार की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1933, ऑनलाइन पोर्टल ncbmanas.gov.in या हरियाणा एनसीबी के हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 पर सूचना दें। बताया गया कि सूचनादाताओं की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

यह जागरूकता अभियान छात्रों और स्थानीय नागरिकों में नशे के खिलाफ चेतना जागृत करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास साबित हुआ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top