रादौर, 13 जुलाई (ब्यूरो) : संधाला गांव निवासी एक महिला दवाई लेने के लिए घर से निकली, लेकिन उसके बाद से लापता हो गई। परिजनों ने रिश्तेदारी व आसपास के क्षेत्र में तलाश की, लेकिन महिला का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। संधाला गांव निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मजदूरी करता है। 7 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे उसकी पत्नी पूनम रानी घर से यमुनानगर सिविल अस्पताल में दवाई लेने की बात कहकर निकली थी, लेकिन शाम तक वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने जब संपर्क करने की कोशिश की तो पाया कि उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है।