यमुनानगर, 16 जुलाई (नवदेश टाइम्स ब्यूरो) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना छप्पर की पुलिस टीम ने मंदिर में रखे दानपात्र को उखाड़ कर चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से चोरी का दान पात्र बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रबंधक प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव सारण के शिव शक्ति सेवा मंडल के सदस्यों ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनके गांव सारण में मंदिर में रखे दान पात्र को कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति उखाड़ कर ले गया है। इस सूचना पर एएसआई जुल्फकार अली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरा की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान गांव सारण निवासी खुशपाल पुत्र जिया लाल के रूप में हुई। आरोपी से चोरी का दान पात्र बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।