यमुनानगर - डीसी पार्थ गुप्ता ने कावड़ यात्रा मार्ग का किया दौरा, श्रद्धालुओं से की बातचीत

Navdesh Times
0


यमुनानगर, 16 जुलाई (कुलदीप सैनी) : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कावंड़ यात्रा मार्ग का अधिकारियों के साथ मिलकर  जगाधरी बस स्टेंड, शिव शक्ति मंदिर, लापरा, कलानौर व अकालगढ में पहुंचकर निरीक्षण किया और कांवड़ यात्रा शिविर में कावंडिय़ों से बातचीत कर और उन्हें मिल रही सुविधाओं की ली जानकारी। उपायुक्त ने कावंडियों के शिविर में खान-पान की व्यवस्था, विश्राम की व्यवस्था आदि का जायजा लिया और शिविर संचालकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जरूरत के लिए प्रशासन से नि:संकोच बात कर सकते हैं। शिविर संचालकों ने प्रशासन के सहयोग की सराहना की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गांव लापरा व कलानौर रेलवे अंडरपास के पास रूके पानी की निकासी के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पंप इत्यादि लगाकर जल्द से जल्द सडक़ से पानी निकालें। इसी प्रकार उन्होंने पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता और एनएचआई के अधिकारी को सडक़ पर हुए गड्डïे पर पैच वर्क लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि जिन मार्गों से कांवड़ यात्री आ जा रहे है उन मार्गों पर लाईट की सुविधा उपलब्ध करवाए।

उपायुक्त ने  बताया कि कावड़ यात्रा 11 जुलाई से 23 जुलाई तक जिला के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरेगी। कावंडिय़ों के आने जाने वाले मुख्य मार्गों तथा अन्य मार्गों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस विभाग पूरी तरह से सतर्क रहेगा और किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था एवं शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि  जिले के कावडिय़ों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके पास आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र होना चाहिए।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि कावंडिय़ों के शिविर अन्य समुदाय के धार्मिक स्थानों से उचित दूरी पर लगाने के निर्देश दिए है। इसके अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था भी सडक़  से दूर रखी जाए ताकि यातायात व्यवस्था में कोई व्यवधान पैदा न हो और कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से चलती रहें। उन्होंने आगे बताया कि कावड़ शिविरों के आयोजक कावड़ शिविरों में सीसीटीवी कैमरे, पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की उचित व्यवस्था करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे के द्वारा सड़कों पर मार्किंग पीली पट्टी की लगाई जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम खाने की क्वालिटी की जांच करे। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों के शिविर लगाने के लिए स्वयं सेवी संस्थाएं संबंधित एसडीएम से अनुमति लें। उन्होंने बताया कि कावडियों के शिविर अन्य समुदाय के धार्मिक स्थानों से उचित दूरी पर लगाने के निर्देश दिए है। इसके अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था भी सडक़ से दूर रखी जाए ताकि यातायात व्यवस्था में कोई व्यावधान पैदा न हो और कावड़ यात्रा सुचारू रूप से चलती रहें। उन्होंने आगे बताया कि कावड़ शिविरों के आयोजक कावंड़ शिविरों में सीसीटीवी कैमरे, पुरूषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की उचित व्यवस्था करवाएं।
इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम अखिल पिलानी, एसडीएम जगाधरी सोनू राम, डीएसपी कंवलजीत सिंह, पीडब्लूडी के कार्यकारी अभियंता पुनीत मित्तल, सिचाई विभाग कार्यकारी अभियंता वीनोद कुमार, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, पुलिस विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top