थाना प्रबंधक शिलावंती ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रताप नगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने उसे बताया कि हमारे पड़ोस में परचून की दुकान वाला व्यक्ति जिसका नाम संजू है उसके साथ कई दिनों से गलत हरकत कर रहा है और उसे फोन में गंदी वीडियो दिखा रहा है और उसको धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसे जान से मार देगा। इस शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एएसआई अमरदीप कौर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संजीव कुमार उर्फ संजू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Yamunanagar - 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ छेड़।छाड़ करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
July 11, 2025
0
यमुनानगर, 11 जुलाई (नवदेश टाइम्स) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए महिला थाना की पुलिस की टीम ने 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ के मामले में आरोपी संजीव कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।