यमुनानगर, 11 जुलाई (नवदेश टाइम्स) : थाना सदर जगाधरी की पुलिस टीम ने कावड़ियों के साथ मारपीट व हंगामा करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थाना प्रबंधक वीरेंद्र वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पिंजौर में गांव पत्तन निवासी करण ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने ममेरा भाई यश और दोस्त गगनदीप निवासी खेड़ा वाली के साथ कांवड़ लेने के लिए टाटा सफारी गाड़ी से हरिद्वार गए थे। हरिद्वार से 91 लीटर जल कर वह पैदल ही वापसी के लिए चले तो 15 दिन में वह बुधवार रात यमुनानगर पहुंच गए। रात करीब साढ़े नौ बजे वह गांव हरनौली स्थित पेट्रोल पंप परिसर में रूक गए। खाना बनाने की तैयारी कर ही रहे थे कि तभी कार सवार चार युवक आए और उनकी गाड़ी के बोनट पर शराब की बोतल रख कर शराब पीने लगे। इसका विरोध करने पर उक्त चारों ने उनकी गाड़ी में लाठी-डंडों से हमला कर तोड़फोड़ कर दी थी। इसके बाद वह सभी फरार हो गए थे। शिकायत मिलने पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एएसआई हरिराम के नेतृत्व में की टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरा की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान गांव रामखेड़ी निवासी रविंद्र सिंह पुत्र राजवीर व हरिंद्र सिंह पुत्र हरपाल के रूप में हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।