रादौर - मनोनीत पार्षद देवेंद्र सैनी को समर्थकों ने किया सम्मानित

Navdesh Times
0

रादौर, 11 जुलाई (कुलदीप सैनी) : सरकार की ओर से मनोनीत किए गए पार्षद देवेंद्र सैनी को शुक्रवार को उनके कार्यालय पर समर्थकों ने फूल मालाओं से सम्मानित कर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर समर्थको ने मुख्यमंत्री नायब सैनी, कृषि मंत्री श्यामसिंह राणा, भाजपा नेता नेपाल राणा व जिला अध्यक्ष राजेश सपरा का आभार प्रकट किया है। देवेंद्र सैनी ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगें। कस्बे के विकास में सहयोग करने का हर संभव प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा। ताकि विकास कार्यो में किसी प्रकार की समस्या न हो। इस मौके पर विपिन कांबोज, इलू सैनी, ऋषिपाल रादौर, प्रवीन सैनी, सतीश सैनी, सुमित पंडित, अमनदीप, प्रिंस सैनी, मनोज सैनी, गुरनाम सैनी, गुरमीत, जसबीर इत्यादि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top