यमुनानगर, 25 जुलाई- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिला में सीईटी की परीक्षा देने के लिए करनाल, पंचकूला एवं चण्डीगढ से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए जिला यमुनानगर में 47 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। चार शिफ्टों में लगभग 45 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला यमुनानगर में 26 व 27 जुलाई को प्रात: व सांय दो-दो शिफ्टों में सीईटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
डीसी पार्थ गुप्ता ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारियों के साथ सीईटी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि करनाल, पंचकूला और चण्डीगढ से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए 150 शटल बसों की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि करनाल से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए 90 शटल बसों की व्यवस्था कर दी गई है जिन्हें औरंगाबाद फ्लाईओवर के नीचे स्थानीय शटल बसों के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा। इसी प्रकार पंचकूला व चण्डीगढ से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए 60 शटल बसों की व्यवस्था की गई है जिन्हें कैल बाईपास से परीक्षा केन्द्रों पर स्थानीय शटल बसों के माध्यम से उनके परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी डयूटी मजिस्ट्रेटो ने जिला में बनाए गए 47 परीक्षा केन्द्रों का विजिट कर सीसीटीवी कैमरा, जैमर, पानी की व्यवस्था, शौचालयों की व्यवस्था की जांच कर ली है। इसके अलावा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के प्रतिनिधियों ने भी मुआयना कर लिया है।डीसी ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व सरकार नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को कोई व्यवधान न हो इसके लिए प्रशासनिक एवं पुलिस टीम सक्रिय रूप से सहयोगी रहेगी। जिला पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों पर सुबह की शिफ्ट में प्रात: 9.15 बजे तथा दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे के उपरांत नही मिलेगा प्रवेश
डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि 26 व 27 जुलाई को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें सुबह की शिफ्ट में 10 बजे से 11.45 की शिफ्ट निर्धारित की गई है। वहीं दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा के लिए 3.15 बजे से शाम 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए सुबह की शिफ्ट के लिए 7.30 बजे से 9.15 बजे तथा दोपहर की शिफ्ट के लिए 12.45 से 2.30 बजे का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी आयोग द्वारा एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से दी गयी है।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से धारा 163 लागू
डीसी ने बताया कि जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 लगाने के आदेश दिए गए हैं, जिसके तहत परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में न तो भीड़ एकत्र हो सकेगी और न ही कोई अवांछित गतिविधि। इसके साथ सभी केंद्रों के नजदीक फोटोकॉपी तथा फोटोकॉपी के अन्य उपकरणों की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
डीसी ने बताया कि यमुनानगर जिला के अभ्यर्थियों को 26 व 27 जुलाई को चण्डीगढ़ जाने के लिए यमुनानगर, जगाधरी, व्यासपुर, साढौरा, प्रतापनगर, रादौर, छछरौली व सरस्वतीनगर बस स्टैंड से बसें मिलेगी। सुबह की शिफ्ट में बसें रवाना होने का समय सुबह 3:30 बजे, शाम की शिफ्ट में बसें रवाना होने का समय सुबह 8:30 बजे है जो जिला प्रशासन यमुनानगर की तरफ से रवाना होंगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, आयुक्त नगर निगम अखिल पिलानी, अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा, नगराधीश पीयूष गुप्ता, जगाधरी के एसडीएम विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रबंधक संजय रावल, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।