यमुनानगर, 27 जुलाई (नवदेश टाइम्स) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सदर यमुनानगर की पुलिस टीम ने गांव दामला में पत्नी के प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में आरोपी पति रोहतक जिले के गांव बहु अकबरपुर निवासी बिजेंद्र पुत्र उम्मेद सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के गांव शेरपुर निवासी अंशु ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी शादी वर्ष 2018 में बिजेंद्र के साथ हुई थी। इस शादी से उसके पास एक बेटा व बेटी है। इस बीच उसकी दोस्ती जीजा के भाई जिला गाजीपुर के गांव लोहरपुर निवासी अजीत कुमार से हो गई थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके बाद अंशु व उसके पति के बीच मनमुटाव रहने लगा। इस बीच वह दामला में आकर प्लाईवुड फैक्ट्री में कार्य करने लगी। यही पर उसने अजीत कुमार को बुला लिया। दो माह से दोनों साथ रह रहे थे। 21 जुलाई को बिजेंद्र अपने साथी गोल्डी व सोनू के साथ उसे तलाश करते हुए यहां पर पहुंच गया। वह उसे अपने साथ लेकर चलने का दबाव बनाने लगा। जिसका अजीत ने विरोध किया तो उसकी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस शिकायत पर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उप निरीक्षक लखविंदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दामला में पत्नी के प्रेमी की पी.ट-पी.टकर ह.त्या करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
July 27, 2025
0
यमुनानगर, 27 जुलाई (नवदेश टाइम्स) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सदर यमुनानगर की पुलिस टीम ने गांव दामला में पत्नी के प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में आरोपी पति रोहतक जिले के गांव बहु अकबरपुर निवासी बिजेंद्र पुत्र उम्मेद सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के गांव शेरपुर निवासी अंशु ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी शादी वर्ष 2018 में बिजेंद्र के साथ हुई थी। इस शादी से उसके पास एक बेटा व बेटी है। इस बीच उसकी दोस्ती जीजा के भाई जिला गाजीपुर के गांव लोहरपुर निवासी अजीत कुमार से हो गई थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके बाद अंशु व उसके पति के बीच मनमुटाव रहने लगा। इस बीच वह दामला में आकर प्लाईवुड फैक्ट्री में कार्य करने लगी। यही पर उसने अजीत कुमार को बुला लिया। दो माह से दोनों साथ रह रहे थे। 21 जुलाई को बिजेंद्र अपने साथी गोल्डी व सोनू के साथ उसे तलाश करते हुए यहां पर पहुंच गया। वह उसे अपने साथ लेकर चलने का दबाव बनाने लगा। जिसका अजीत ने विरोध किया तो उसकी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस शिकायत पर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उप निरीक्षक लखविंदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।