रादौर - भारत विकास परिषद द्वारा तीज उत्सव व पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित

Navdesh Times
0

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और खेल गतिविधियों से कार्यक्रम में छाया उत्साह 

रादौर, 27 जुलाई (कुलदीप सैनी) : भारत विकास परिषद शाखा रादौर द्वारा तीज उत्सव के अवसर पर भव्य पारिवारिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि परिषद की प्रांतीय संयोजिका पूनम सैनी रहीं। आयोजन में शाखा के सभी सदस्य अपने परिवारों सहित शामिल हुए। इस अवसर पर रादौर शहर के पांच प्रतिष्ठित परिवारों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 'वंदे मातरम्' गीत और भजनों की मधुर प्रस्तुतियों से की गई, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। इसके उपरांत परिषद सदस्यों ने तीज पर्व की परंपराओं, महत्व और सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला। समारोह में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। रंगारंग नृत्य, गायन और पारंपरिक वेशभूषा में सजे बच्चों की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शाखा रादौर के अध्यक्ष ललित माटिया ने कहा कि तीज केवल एक पर्व नहीं, बल्कि परिवार और समाज को जोड़ने का माध्यम है। उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास है कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से आपसी प्रेम, भाईचारा और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जाए।"  कार्यक्रम के अंत में सभी आमंत्रित परिवारों को सम्मानित किया गया।  

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top