रादौर, 18 जुलाई (कुलदीप सैनी) : तीन अलग अलग जगहों से चोरों ने तीन किसानों के ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी कर ली। पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवको सहित एक अन्य पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव सागड़ी निवासी कर्मसिंह ने बताया कि गांव बापौली में उसका ट्रैक्टर बैठक में खड़ा हुआ था। सुबह उन्होंने देखा कि ट्रैक्टर से बैटरी गायब थी। उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा। वहीं, गांव पूर्णगढ़ निवासी किसान समय सिंह ने बताया कि उसका ट्रैक्टर गली में खड़ा हुआ था। सुबह उसने देखा कि ट्रैक्टर से बैटरी गायब थी। उन्होंने जांच की तो पता चला कि तीन युवक बैटरी चोरी करते दिखाई दे रहे है। जिनकी पहचान अंकित, रोबिन व एक अन्य के रूप में हुई। उधर, गांव बापा निवासी शमशेर अली ने बताया कि उसका ट्रैक्टर गली में खड़ा हुआ था। लेकिन रात्रि के समय तीन युवकों ने उसकी बैटरी चुरा ली। जांच में चोरी करने वाले युवकों की पहचान रोबिन, अंकित व एक अन्य के रूप में हुई।