रादौर, 18 जुलाई (कुलदीप सैनी) : प्राचीन देवी मंदिर में मासिक कीर्तन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता रानी के भजन गाए, जिन पर श्रद्धालु जमकर थिरके। इस अवसर पर देवी मंदिर के पुजारी पंडित सुरेश शुक्ला ने बताया कि श्रावण माह में सच्चे मन से पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि इस महीने में भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं, इसलिए भगवान शिव सृष्टि के संचालन का कार्यभार संभालते हैं। इस अवसर पर सुशील ऐरन, चंचल, संगीता, प्रेमलता, मनमोहन गुप्ता, चमनलाल, रजनी आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।