रादौर - धार्मिक आयोजनों से बच्चों को भी होते है संस्कार प्राप्त - रजनीश मेहता

Navdesh Times
0

रादौर, 18 जुलाई (कुलदीप सैनी) : नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। साथ ही बच्चों को भी संस्कार प्राप्त होते है, जिससे उन्हें अपनी संस्कृति के बारे जानकारी हासिल होती है। चेयरमैन मेहता आज रादौर के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि रादौर क्षेत्र के लोगों में धार्मिक भावना काफी अधिक है। जिसके चलते समय समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहते है। जिसमें कस्बे के लोग मिल जुलकर इन कार्यक्रमों को संपन्न करते है। हम सभी को इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस अवसर पर आयोजित दो दिवसीय श्री रामायण पाठ का विधिवत समापन भी हुआ। इससे पूर्व मंदिर परिसर में संकीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर मंदिर कमेटी सदस्यों ने चेयरमैन रजनीश मेहता व उनके साथ पहुंचे पार्षदों को स्मृति चिन्ह भेंट कर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पुजारी राजाराम त्रिपाठी, मंदिर कमेटी सदस्य डॉ. राजेश गुप्ता, विजय गुप्ता, मोनू बत्रा, वीरेंद्र बठला, प्रदीप मिड्ढा, सुभाष मट्टू, पार्षद विनीश राणा, श्रीकांत मोंटी, रविंद्र सैनी, रणजीत सिंह व सुशील बतरा इत्यादि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top