नशीले पदार्थ के मांमले में CIA -1 की टीम ने मुख्य सप्लायर को किया गिरफ्तार

Navdesh Times
0

यमुनानगर, 28 जुलाई (नवदेश टाइम्स) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री कमलदीप गोयल के दिशा-निर्देशानुसार जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत अपराध शाखा-1 की टीम ने गत दिनों पकड़ी गई 507.3 ग्राम हैरोइन (स्मैक) के मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

                 इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि उप निरीक्षक राहुल, एएसआई सुखदेव सिंह, अवतार सिंह, बृजपाल, अमरजीत सिंह, मनीष कुमार, सिपाही पवन कुमार और सिपाही प्रमोद कुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए गत दिनों आरोपी शमशेर उर्फ कल्लू पुत्र अलीशेर निवासी गांव नथमलपुर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर को 507.3 ग्राम हैरोइन (स्मैक) सहित गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में बताया था कि वह नशीले पदार्थ सहारनपुर की मंसूर कॉलोनी निवासी इकराम पुत्र अख्तर हसन से लेकर आता है। टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी इकराम को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top