रादौर - एक देश, एक चुनाव को लेकर सभी ने दिया समर्थन - अमनदीप

Navdesh Times
0

रादौर, 1 अगस्त (कुलदीप सैनी) : पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में चल रही "एक देश, एक चुनाव" पहल को लेकर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा व वरिष्ठ भाजपा नेता नेपाल सिंह राणा के दिशा-निर्देशों में बूथ स्तर पर बैठकों का आयोजन किया गया।  बैठकों का संयोजन पार्षद प्रतिनिधि व संयोजक अमनदीप द्वारा किया गया। अमनदीप ने बताया कि बैठक के दौरान लोगों से एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के मुद्दे पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सभी उपस्थित नागरिकों ने इस सुझाव का समर्थन करते हुए इसे समय, संसाधन और खर्च की बचत वाला कदम बताया। अमनदीप ने बताया कि बार-बार चुनाव कराने से विकास कार्य बाधित होते हैं और प्रशासनिक संसाधनों पर भी भारी दबाव पड़ता है। वहीं, एक साथ चुनाव से आचार संहिता की बार-बार लगने वाली पाबंदियां खत्म होगी और सरकारें विकास कार्यों पर बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।  उन्होंने कहा कि इस पहल से मतदाताओं में जागरूकता और उत्साह भी बढ़ेगा, जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top