मुख्यमंत्री का निर्देश : कृषि नलकूपों को चरणबद्ध ढंग से सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए

Navdesh Times
0

हर जिले में दो कृषि फीडर सम्पूर्ण सौरकरण के लिए हो चिह्नित – सीएम नायब सिंह सैनी



 

चंडीगढ़, 11 जुलाई -- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कृषि क्षेत्र के सभी नलकूपों को चरणबद्ध रूप से पूरी तरह सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए।

 

मुख्यमंत्री ने ये निर्देश शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (PM-KUSUM) के तहत आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज भी उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा बिजली उत्पादन निगम (HPGCL) हर जिले में कम से कम दो कृषि फीडरों के सौरकरण के लिए पांचपांच एकड़ के स्थानों को चिह्नित करेजहां सोलर पैनल स्थापित कर कृषि नलकूपों को सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति दी जा सके।

 

गन्नी खेड़ा गांव में 300 एकड़ भूमि पर सोलर प्लांट प्रस्तावित

 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि पंचकूला जिले के रायवाली गांव में स्थित 220 केवी सब स्टेशन के निकट गन्नी खेड़ा ग्राम पंचायत की लगभग 300 एकड़ भूमि पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जाए। इस प्लांट से जिले के सभी कृषि नलकूपों को सौर ऊर्जा की आपूर्ति संभव हो सकेगी। साथ हीपंचकूला जिले के कॉलेजउपायुक्त कार्यालयपिंजौर फल एवं सब्जी मंडी टर्मिनसबस स्टेड जैसी जगहों पर भी खाली भूमि पर सोलर पैनल लगाए जाएं।

 

सामाजिक समारोह के उपयोग लायक बनाए जाएं सोलर पैनल स्ट्रक्चर

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन पंचायतों द्वारा सौर ऊर्जा प्लांट के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाएगीवहां सोलर पैनल इस प्रकार लगाए जाएं कि उनका ढांचा कल्याणम मंडपम” के रूप में भी कार्य करे। जिससे उसके नीचे सामाजिक समारोहों का आयोजन संभव हो।

 

मंडियों और गोदामों की छतों पर लगेंगे सोलर पैनल

 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की मंडियों के शैड्स और हरियाणा भंडार निगम के गोदामों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। इससे बिजली उत्पन्न कर आवश्यकतानुसार कृषि कार्यों में आपूर्ति की जाएगी।

 

सोलर पंपों की संख्या 1.58 लाख पार, 70 हजार पंपों का लक्ष्य

 

बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह ने जानकारी दी कि वर्ष 2018-19 से लागू पीएम-कुसुम योजना के तहत अब तक राज्य में 1.58 लाख से अधिक सोलर पंप लगाए जा चुके हैं। वित्त वर्ष 2025-26 में राज्य में 70,000 नए सोलर पंप लगाने का लक्ष्य रखा गया हैजिसके लिए 600 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। योजना के तहत 3 से 10 एचपी के सोलर पंपों की लागत 1.41 लाख रुपये आती हैजिसमें 25% किसान द्वारा खर्च वहन किया जाता है,  शेष 30 प्रतिशत केंद्र सरकार और 45 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है।

 

सोलर पंप खराब होने की शिकायतों पर होगा व्यक्तिगत फॉलोअप

 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोलर पंपों के खराब होने की शिकायतों को गंभीरता से लें। जिन गांवों से ऐसी शिकायतें आ रही हैंवहां संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से किसानों से संपर्क करें। साथ हीउन गांवों में जाकर विशेष शिविर लगाएंजहां अधिक संख्या में सोलर पंप लगे हुए हैं।

 

बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगीमुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लरवित्त विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती आशिमा बराड़वित्त सचिव श्री सी.जी. रजनीकांतननवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की निदेशक डॉ. प्रियंका सोनीमुख्यमंत्री के ओएसडी श्री बी.बी. भारती सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top