भिवानी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सौगात, 234 करोड़ की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
प्रजापति समाज को जमीन के अधिकार पत्र, उद्योग शुरू करने पर सब्सिडी भी मिलेगी
चंडीगढ़/भिवानी, 13 जुलाई (कुलदीप सैनी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में भाग लेते हुए प्रजापति समाज की कला, कौशल और परंपरा को प्रदेश की "अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर" बताया। उन्होंने कहा कि सरकार हर मेहनतकश को सम्मान और प्रगति का अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भिवानी जिले को 234.38 करोड़ रुपये की 19 विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिनमें से 6 परियोजनाओं का उद्घाटन और 13 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
प्रजापति समाज को जमीन के अधिकार पत्र सौंपे
मुख्यमंत्री ने प्रजापति समाज के हित में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले 15 दिनों में प्रदेश के 2 हजार गांवों में पंचायती भूमि पर मिट्टी संग्रहण हेतु भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने भिवानी के पात्र लाभार्थियों को जमीन के अधिकार पत्र भी प्रदान किए।
हरियाणा ग्रामीण औद्योगिक योजना के तहत मिलेगी आर्थिक मदद
प्रजापति समाज के युवाओं को सूक्ष्म उद्यम शुरू करने पर मशीनरी व भवन पर 15% पूंजीगत सब्सिडी और 7 साल तक 7% (अधिकतम 8 लाख रुपये प्रति वर्ष) की ब्याज सब्सिडी देने की भी घोषणा की गई।
धर्मशालाओं के लिए 1.29 करोड़ रुपये की सहायता
प्रजापति समाज की धर्मशालाओं में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा कुल 1.29 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई।
भिवानी विधानसभा क्षेत्र को 21 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य केंद्रों के नवीनीकरण, नई अनाज मंडी में शेड, सड़क, चारदीवारी, पीने के पानी की व्यवस्था, धर्मशालाओं के सौंदर्यकरण और सामुदायिक केंद्रों सहित 21 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की।
भिवानी के शहर व गांवों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री ने भिवानी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में अन्य विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
मिट्टी कला को आधुनिक रूप देने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने कहा कि मिट्टी से बर्तन और मूर्तियां बनाने की परंपरा सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़ी हुई है, और इसे आधुनिक तकनीकों जैसे इलेक्ट्रिक व सोलर चाक और उन्नत भट्टियों के प्रयोग से व्यावसायिक रूप देना चाहिए।
BC-A वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रजापति समाज BC-A वर्ग में आता है, जिसके लिए सरकार द्वारा शगुन योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुफ्त कोचिंग, और पंचायती राज संस्थाओं में 8% आरक्षण जैसी योजनाएं लागू की गई हैं।
इस अवसर पर मंत्री रणबीर गंगवा, कृष्ण लाल पंवार, महिपाल ढांडा, डॉ. अरविंद शर्मा, श्रुति चौधरी, सांसद धर्मबीर सिंह व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी ने प्रजापति समाज की मेहनत और योगदान की सराहना की और सरकार की योजनाओं को समाज की तरक्की का जरिया बताया।