यमुनानगर, 13 जुलाई (नवदेश टाइम्स ब्युरो) : कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने तैयारियों व सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन को पूर्ण सतर्कता बरतने और सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।
एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने ड्यूटी क्षेत्र का दौरा करने और स्थानीय नागरिकों, धार्मिक संगठनों व सामाजिक प्रतिनिधियों से निरंतर संवाद बनाए रखने को कहा। उन्होंने जोर दिया कि सभी धर्मों व समाज के लोगों का सहयोग लेकर यात्रा को सफल और शांतिपूर्ण बनाया जाए।
समीक्षा बैठक में एसपी भौरिया ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जाए और विशेष रूप से रात के समय गश्त बढ़ाई जाए। जिले के सभी प्रवेश और निकासी बिंदुओं पर पुलिस बल की व्यापक तैनाती हो। साथ ही प्रत्येक वाहन और गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया की निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की गई है, ताकि असामाजिक तत्वों के मंसूबों को समय रहते रोका जा सके।
संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता
संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल रिजर्व में रखा जाएगा। यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के साथ ट्रैफिक प्रबंधन, चिकित्सा, पेयजल व अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के लिए समुचित योजना बनाई गई है।
धारा 163 के तहत विशेष पाबंदियां लागू
एसपी भौरिया ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिले में विभिन्न स्थानों पर 30 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जिले में पटाखे, ड्रोन, लाइट एयरक्राफ्ट, पतंगबाजी और मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा तैनाती
एसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान जिला भर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। गांवों में पटवारी, ग्राम सचिव और पंच-सरपंच भी प्रशासन के साथ तालमेल बनाए रखेंगे, ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके।