यमुनानगर, 13 जुलाई (नवदेश टाइम्स ब्यूरो) : पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो इन्हीं अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा - 2 की टीम ने अशोक विहार कॉलोनी से अवैध देसी शराब की 34 पेटी बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इंचार्ज राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने गश्त के दौरान जब अशोक विहार क्षेत्र में पहुंची तो देखा कि एक युवक दो पेटी शराब लेकर गली से जा रहा था। पुलिस को देख वह मौके से भाग निकला। टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। जांच के दौरान पुलिस को युवक की पहचान अरुण कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई। बाद में टीम ने उसके घर पर छापेमारी की, जहां से अवैध देसी शराब की 34 पेटी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में एएसआई रमेश, संजीव, अजय, सचिन व जसपाल की टीम शामिल रही। टीम इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी अरुण लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा कर रहा था। उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।