यमुनानगर - CET Exam को लेकर जिले में कहां से होगा स्पेशल बसों का संचालन, पढ़िए पूरी खबर

Navdesh Times
0

 


यमुनानगर, 23 जुलाई (नवदेश टाइम्स) : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा के मद्देनजर सीईटी परीक्षा के लिए जिला यमुनानगर से चण्डीगढ जाने वाली स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा।
हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रबंधक संजय रावल ने बताया कि यमुनानगर के अभ्यर्थियों  के परीक्षा केन्द्र चंडीगढ़ में बनाए गए हैं, जिनके लिए  26 व 27 को सुबह एवं सांय की चार शिफ्ट में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल  बसें चलाई जायेंगी। जिला के परीक्षार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए यमुनानगर रोडवेज डिपो द्वारा जिला के विभिन्न स्थानों पर कलस्टर स्थल बनाए गए है, जहां से बसें परीक्षार्थियों को चंडीगढ़ लेकर जायेंगी।  उन्होंने बताया कि कलस्टर स्थल से सभी बसें प्रात: 3.30 व 8.30 बजे संचालित की जाएगी।
               महाप्रबंधक ने बताया कि 26 जुलाई को सांय को होने वाली सीईटी की परीक्षा शिफ्ट दो के लिए सुबह 8.30 बजे कलस्टर रादौर के गांव मंधार से चलने वाली बस में मंधार, गुमथला, फतेगढ, जयपुर के परीक्षार्थी, जठलाना से चलने वाली बसों में गांव जठलाना, संधाला, संधाली, उन्हेडी, माडल टाऊन करेडा के परीक्षार्थी, नाचरौन से चलने वाली बसों में गांव नाचरौन,राझेडी, पोटली, खुर्दबन, ठसका खादर के परीक्षार्थी, गांव अलाहर से चलने वाली बसों में अलाहर, खुर्दी, पालेवाला के परीक्षार्थी, गांव नाहरपुर से चलने वाली बसों में नाहरपुर, खजूरी, तिगरा, टापू कमालपुर, नागल के परीक्षार्थी, खेडी लक्खा सिंह से चलने वाली बसों में गांव खेड़ी लक्खा सिंह, छारी, मंसूरपुर, मसाना रांगडान, जमालपुर, ऊंचा चंदना, रपौली, अंटावा,भोगपुर,  झीवरहेडी, काबुलपुर, टोपरा कलां के परीक्षार्थी, रादौर से चलने वाली बसों में रादौर, बापा, घिलौर माजरी, बुबका, पूर्णगढ, नागल, बकाना, जुब्बल,चमरोडी, रादौरी, बैंडी, जगूडी, संधाली,धौलरा, के परीक्षार्थी, दामला से चलने वाली बसों में गांव दामला व खुर्दी के परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर जाऐगें।
           महाप्रबंधक ने बताया कि कलस्टर थाना छप्पर के गांव जमालपुर से चलने वाली बसों में गांव जमालपुर, दराजपुर, गोलनी, गुगलो, गुन्दियाना, ऊंचा चन्दना, दौलतपुर व स्यालबा के परीक्षार्थी, तलाकौर से जाने वाली बसों में गांव तलाकौर, सारण, कुलचन्दू,कलावड,कान्हडी, सबलपुर, कोतरखाना, पंजौरी के परीक्षार्थी, छप्पर से चलने वाली बसों में गांव छप्पर, अम्बली, भम्भौल, भम्भौली, गधौली, जागधौली, लवाना के परीक्षार्थी, मुस्तफाबाद से चलने वाली बसों में गांव मुस्तफाबाद, दौलतपुर, सारण के परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर जाऐगें। थाना छप्पर से चलने वाली बसों में गांव थाना छप्पर, सबलपुर, कान्हडी, भम्भौल, भम्भौली, मंसूरपुर, गधौला, गोलनी, गुगलो, गुन्दियाना,दराजपुर, कान्हडी, कोतरखाना, सबलपुर के परीक्षार्थी परीक्षा देने जाऐंगे। उन्होंने बताया कि गांव पाबनी से चलने वाली बसों में  पाबनी, मुसीबल, महिलावाली, मंधार के परीक्षार्थी परीक्षा देने जाएगें। उन्होंने बताया कि कलस्टर बिलासपुर से चलने वाली बसों में बिलासपुर, चंदाखेडी, चौराही, खेडा ब्राहमाण, मारवा, धर्मकोट, चाहडवाला, टेही, मिलकखास, रामखेडी, छौली, ककडौनी, ज्ञानेवाला, मेहरवाला, कोटडा खास, संखेडा, पीरूवाला, रामखेडी, के परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर जाऐगें तथा रामपुर से चलने वाली बसों में रामपुर, संधाय, फेरूवाला, मुगलवाली, मलिकपुर, मछरौली, आहडवाला के परीक्षार्थी परीक्षा देने जाएगें।
          महाप्रबंधक ने बताया कि कलस्टर सढौरा के गांव रसुलपुर से चलने वाली बसों में गांव रसुलपुर, नौसहरा, महमुदपुर, लाहडपुर, बकाला, ठसका, शामपुर व रटौली के परीक्षार्थी, सढौरा से चलने वाली बसों में सढौरा,सबीलपुर, अम्बवाला, रत्तुवाला के परीक्षार्थी, गांव सरांवा से चलने वाली बसों में सरांवा, सरांवी, कनीपला,अजीजपुर कलां, हैबतपुर, मलकपुर, नवाशहर, पाबनी कलां से चलने वाली बसों में गांव पाबनी कलां, मुसीम्बल, पंजौरा, बालछप्पर, महिलावाली के परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों में जाऐंगे।
         इसी प्रकार छछरौली कलस्टर के गांव छछरौली से चलने वाली बसों में छछरौली, दादुपुर बलाचौर, बलौली, गनौली, मांडखेडी, पंजेटो, मानकपुर सलेमपुर, शेरपुर, भीलपुरा, दसौरा, खारवन, तारूवाला, जयधर, जयधरी के परीक्षार्थी, प्रतापनगर कलस्टर से चलने वाली बसों में प्रतापनगर, अराईयावाला, चुहडपुर, किशनपुरा, मुजाफत, अराईयावाला व चुहडपुर के परीक्षार्थी, देवधर से चलने वाली बसों में जयरामपुर, देवधर, खदरी, मनभरवाला, फतेहगढ, लाकडमय प्रतापपुर, इस्माइलपुर के परीक्षार्थी, लेदी से चलने वाली बसों में लेदी, डमौली, लेदा, ललहाडी, कोट मुस्तर्का, कोट बसावा, दादुपुर जाटान, हडौली, लोप्यों, मानकपुर, ताहरपुर कलां, तुगलपुर के परीक्षार्थी परीक्षा देने जाऐगें। इसी प्रकार कलस्टर यमुनानगर व कलस्टर जगाधरी के परीक्षार्थी यमुनानगर व जगाधरी से चलने वाली बसों में जगाधरी, साबापुर, कनालसी, बाकरपुर के परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए जाऐगेें।
उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से अपील है कि वे अपने सम्बन्धित जिला में जाने के लिए कलस्टर स्थल पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना सुनिश्चित करे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top