यमुनानगर, 23 जुलाई (नवदेश टाइम्स) : थाना साइबर क्राइम की टीम ने फेसबुक पर बाइक बेचने के नाम पर ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई में जिला पलवल के लखनाका गांव निवासी शोएब और गांव पहाड़पुर निवासी जुबैर को दबोचा गया है। दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
थाना प्रबंधक संदीप कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला के जवाहर नगर निवासी अमित कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 12 सितंबर 2024 को उन्होंने फेसबुक पर एक अकाउंट पर बाइक बिक्री का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में न केवल बाइक की तस्वीर थी, बल्कि मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक लेफ्टिनेंट का पहचान पत्र भी साझा किया गया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, जब उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो सामने वाले ने खुद को अंबाला में तैनात सेना का जवान बताया और कहा कि वह अपनी बाइक बेचना चाहता है। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में 20 हजार रुपये में सौदा तय हो गया। आरोपियों ने बाइक को आर्मी ट्रक के माध्यम से पार्सल करने की बात कहकर भरोसा दिलाया और धीरे-धीरे विभिन्न खातों में कुल 32,499 रुपये ऐंठ लिए। बाद में न तो बाइक मिली और न ही आरोपी का फोन नंबर चालू मिला।
अमित कुमार की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 26 सितंबर को मामला दर्ज किया था। जांच के बाद दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और अब आगे की पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर लिया गया है।