रादौर, 14 जुलाई (नवदेश टाइम्स ब्यूरो) : अपने परिचित के घर कंड्रौली गांव गई युवती लापता हो गई। परिजनों ने तलाश की,लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में रतनगढ़ गांव निवासी महिला ने बताया कि वह मजदूरी करती है। उसके पास 6 बच्चे है। उसकी 36 वर्षीय छोटी बेटी रजनी 11 जुलाई को बुबका गांव निवासी संजय के साथ सुबह 11 बजे दलबीर निवासी कंड्रौली के घर गई थी। करीब 10–12 वर्ष से उनका दलबीर के घर आना–जाना है। संजय बेटी को छोड़ अपने काम पर चला गया। बेटी वहां से कहीं चली गई। उसके बाद लौटकर घर वापस नहीं आई। रिश्तेदारी व अन्य जगह छानबीन की,लेकिन बेट का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।