पुलिस को दी शिकायत में गुमथला गांव निवासी बृजेश ने बताया कि उसकी जमीन नगली गांव के रकबे में यमुना नदी के पार स्थित है। खेत में पानी देने के लिए 5 हॉर्स पावर की मोटर लगी हुई थी, जिसे चोर 11 जुलाई की रात चोरी कर ले गए। चोरों ने इसके अलावा पड़ोसी किसानों संधाला गांव निवासी सुरेश पाल, सुभाष व सुखबीर के ट्यूबवेल से भी 5-5 एचपी की मोटरें चोरी कर ली। सभी किसान सुबह खेतों में पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने जल्द खुलासे की मांग करते हुए क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की है।
रादौर - एक ही रात में चार किसानों के ट्यूबवेल से मोटरें चोरी
July 14, 2025
0
रादौर, 14 जुलाई (नवदेश टाइम्स ब्यूरो ) : जठलाना थाना क्षेत्र में एक बार फिर मोटर चोर गिरोह ने दस्तक दी है। चोरों ने यमुना नदी के उस पार स्थित नगली गांव के रकबे में एक ही रात में चार किसानों के ट्यूबवेल से मोटरें चुरा लीं। सुबह जब किसान खेतों में पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। घटना की जानकारी मिलते ही किसानों ने पुलिस को शिकायत दी, जिस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।