रादौर, 14 जुलाई (कुलदीप सैनी) : जिला सहकारी श्रम एवं निर्माण संघ लिमिटेड, यमुनानगर के निदेशक पद का चुनाव गन्ना सोसायटी रादौर परिसर में सम्पन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी पीठासीन अधिकारी गगनदीप सिंह व सुनील कुमार द्वारा की गई। निदेशक पद के लिए हुए इस चुनाव में कर्मवीर खुर्दबन ने अपने प्रतिद्वंद्वी इंद्र सिंह को पराजित कर जीत हासिल की। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ, समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और विजेता कर्मवीर खुर्दबन का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर जोरदार अभिनंदन किया गया। जीत के उपरांत नवनिर्वाचित निदेशक कर्मवीर खुर्दबन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि संघ से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए पारदर्शी और जनहितकारी ढंग से कार्य करवाना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। इस अवसर पर भगवत दयाल कटारिया, दीपक मेहता, अशोक गुंबर, लखविंदर सिंह, राजू परूथी, कृष्ण मक्कड़, सुरेंद्र सिंह, बबला खुर्दबन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।