रादौर - फायर ब्रिगेड वाहन की स्थायी तैनाती की मांग को लेकर एसडीएम से मिले किसान

Navdesh Times
0

रादौर, 15 जुलाई (कुलदीप सैनी) : भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज एसडीएम रादौर नरेंद्र कुमार से मुलाकात की और रादौर में फायर ब्रिगेड वाहन की स्थायी तैनाती की मांग की।  जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ी रादौर बस स्टैंड पर खड़ी रहती थी, जिससे क्षेत्र के किसानों को आगजनी की घटनाओं में तत्काल राहत मिलती थी। बाद में इसे मार्केट कमेटी कार्यालय मंडी में स्थानांतरित किया गया, लेकिन अब वहां से भी वाहन को हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी है, क्योंकि खेतों में बिजली की तारों या अन्य कारणों से कभी भी आग लग सकती है। पहले यमुनानगर से गाड़ी आने में आधा घंटा लगता था, लेकिन रादौर में तैनाती से राहत समय पर मिलती थी। गुर्जर ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा किराया न दिए जाने के कारण पहले इसे बस स्टैंड से हटाया गया और अब मंडी से भी हटाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस फायर ब्रिगेड वाहन की रादौर में स्थायी व्यवस्था नहीं की तो भारतीय किसान यूनियन इसके खिलाफ कड़ा निर्णय लेगी। इस मौके पर एसडीएम रादौर नरेंद्र कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उन्होंने पहले ही इस संबंध में फायर ब्रिगेड विभाग व उपायुक्त को प्रस्ताव भेज दिया है और रादौर में फायर ब्रिगेड कार्यालय की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रोडवेज बस स्टैंड से वाहन को हटाने का कारण फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा किराया न दिया जाना था। फिलहाल जब तक स्थायी कार्यालय नहीं बनता, तब तक किराये के स्थान पर अस्थायी व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर महेंद्र कांबोज चमरोड़ी, ब्लाक प्रधान अशोक डांगी, नंबरदार साहिल सेतिया, ओम प्रकाश शर्मा, उदय सिंह कुंजल आदि किसान मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top