रादौर , 19 जुलाई (कुलदीप सैनी) : नगरपालिका चेयरमैन रजनीश मेहता ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में कड़ी मेहनत करने पर सफाई शाखा के कर्मचारियों और सफाई मित्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें भविष्य में और बेहतर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका रादौर का लक्ष्य लगातार देश में सबसे स्वच्छ शहरों में शीर्ष स्थान हासिल करना है। इसके लिए हमें और मेहनत व लगन से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण परिणाम में रादौर नगरपालिका को प्रदेश में नौवां व राष्ट्रीय स्तर पर 324 वां रैंक हासिल हुआ है, जबकि गत वर्ष यह रैंक प्रदेश में 171 और राष्ट्रीय स्तर पर 1789 था। कस्बे की स्वच्छता स्थिति में हुए सुधार पर नपा पार्षदों व कस्बे के लोगों ने खुशी जाहिर की है। साथ ही उम्मीद जताई है कि भविष्य में यह रैंक पहले तीन स्थानों में शामिल होगा। मेहता ने बताया कि उनका प्रयास है कि भविष्य में इस रैंकिंग में और सुधार हो सके। जिसके लिए वह निरंतर कस्बे की सफाई व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करेंगे। कस्बे की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नपा रादौर जल्द ही खुद की मशीन की खरीद करने जा रही है।
नगर पालिका सचिव सुरेंद्र मलिक ने बताया कि शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से हर वर्ष आबादी के आधार पर स्वच्छता सर्वेक्षण करवाया जाता है। जिसके आधार पर रैंकिंग दी जाती है। इस सर्वेक्षण में कस्बे की सफाई व्यवस्था, सभी घरों में शौचालय, सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति व कचरा निपटान की स्थिति का आकलन किया जाता है।