रादौर - हनुमान मंदिर में होगा दो दिवसीय श्री रामायण पाठ का आयोजन

Navdesh Times
0

 

रादौर, 15 जुलाई (कुलदीप सैनी) :  मुख्य बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय श्री रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी सदस्य राजेश गुप्ता व मोनू बत्रा ने बताया कि हर वर्ष मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम व भक्ति भाव से मनाया जाता है। इस वर्ष भी मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर परिसर में दो दिवसीय रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 17 जुलाई को सुबह नौ बजे श्री रामायण पाठ का प्रारंभ होगा। रात्रि आठ बजे संकीर्तन होगा। 18 जुलाई को सुबह 10 बजे सुन्दर कांड पाठ के आयोजन के बाद दोपहर 12 बजे भोग पड़ेगा। जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेगें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top