यमुनानगर, 15 जुलाई (कुलदीप सैनी) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला सदर यमुनानगर पुलिस की टीम ने 15 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थाना प्रबंधक कृष्णा कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11 जुलाई को थाना क्षेत्र के एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक लड़की घर में बिना किसी को बताये कहीं चली गई है। इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज करना नाबालिक की तलाश शुरू की गई। दिनांक 12 जुलाई को गुमशुदा लड़की को बरामद कर लिया गया। लड़की का मेडिकल करवाया गया और उसके बयान करवाए गए। नाबालिक का जब मेडिकल करवाया तो मेडिकल में उसके साथ गलत काम होने की पुष्टि की गई। जिस पर थाना में पोक्सो सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उप निरीक्षक लखविंदर मसीही व महिला उप निरीक्षक मेंनका के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए असम के गांव सापाकाटी निवासी संतोष कुमार पुत्र उमा शंकर हाल निवासी खेड़ा मोहल्ला रायपुर कॉलोनी यमुनानगर को गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।