थाना फर्कपुर की टीम ने एक युवक को 15 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित किया गिरफ्तार
यमुनानगर, 10 अगस्त (नवदेश टाइम्स) : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देशानुसार जिला पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार लगातार जारी है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए थाना फर्कपुर की टीम ने एक युवक को 15 ग्राम हेरोइन (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
थाना प्रबंधक जनक राज ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि रटोली कांसा पुर रोड पर एक युवक बाइक पर नशीले पदार्थ के साथ घूम रहा है। इस सूचना पर एएसआई भूपेंद्र, जगतार, सिपाही चिराग नीरज कुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर बाइक सवार एक युवक को काबू किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी रजत गुलिया सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। जिसकी पहचान बैंक कॉलोनी नजदीकी डबल ट्रांसफार्मर निवासी चंदन पुत्र महेश राय के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
दो विभिन्न स्थानों से अवैध शराब की 18 बोतल बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
यमुनानगर, 10 अगस्त (नवदेश टाइम्स) : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अवैध शराब पर शिकंजा कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए दो विभिन्न स्थानों से अवैध शराब की 18 बोतल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
थाना प्रभारी गांधीनगर जगबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई बलबीर सिंह ने जोगिंदर नगर से सुमित कुमार पुत्र बैद्यनाथ वासी जोगिंदर नगर को अवैध देशी शराब की 9 बोतल सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना सदर यमुनानगर की टीम ने पानसरा फाटक से गांव रायपुर वासी श्रवण कुमार पुत्र अमित कुमार को अवैध देशी शराब की 9 बोतल सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की।
सावधान ! साइबर ठगी का नया तरीका, फर्जी ई-चालान के जरिए साइबर ठग लोगों को लगा रहे है, चूना: कमलदीप गोयल
यमुनानगर, 10 अगस्त (नवदेश टाइम्स) : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने आमजन को आधुनिकता के इस युग में साइबर अपराधियों से बचने के लिए विशेष एडवाजरी जारी करते हुए कहा कि साइबर अपराधी वाहन चालकों को ई-चालान की फर्जी बेवसाइट बनाकर लिंक भेज रहे है, इसलिए ऐसे लिंक से सावधान रहने की आवश्यकत है। यदि गलती से आप ने चालन भरने के लिए नकली बेवसाइट पर क्लिक कर दिया तो आप साइबर अपराधियों के चुंगल में फंस जाएगे और ट्रैफिक ई-चालान को निपटाने की बजाय साइबर अपराधियों को भुगतान करना पड़ सकता है, इस प्रकार आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हो।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आजकल साइबर अपराधी फर्जी ट्रैफिक ई-चालान के माध्यम से लोंगो को चूना लगा रहे है। साइबर अपराधी धोखाधड़ी वाले लिंक या संदेश को कुछ इस तरह लिखा होता है, जैसे 'आपका चालान नंबर, वाहन की पंजीकृत संख्या, चालान राशि 500 रुपये है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों द्वारा ठगी करने के लिए फर्जी वेबसाइट https://echal-lanparivahan.in/ का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि ट्रैफिक ई-चालान के लिए अधिकारिक https:/echallan.parivahan.gov.