पढ़िए एक मिनट में रादौर की सभी खास खबरों का अपडेट || Read the updates of all the important news of Radaur in one minute

Navdesh Times
0

राक्षी नहर पुल पर बनी ग्रिल से टकराया डंपर, बड़ा हादसा टला

रादौर, 10 अगस्त (कुलदीप सैनी) : सहारनपुर–कुरुक्षेत्र मार्ग पर राक्षी नहर के जुड़वा पुल की ग्रिल से खनन सामग्री से भरा एक डंपर टकरा गया। गनीमत रही की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन डंपर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। डंपर चालक मुस्तकीन ने बताया कि वह यमुनानगर के खनन जोन से खनन सामग्री लेकर करनाल जा रहा था। गत रात करीब 12 बजे जैसे ही वह राक्षी नहर के पुल के नजदीक पहुंचा, तभी उसकी गाड़ी के निचली साइड से एक कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। कार को बचाने के लिए उसने डंपर को दूसरी साइड मोड़ा, लेकिन सामने से आ रहे एक अन्य डंपर को देखकर वह पुल की ग्रिल से टकरा गया। टक्कर में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


--------------------------------------------------------------------------------

रादौर के सभी मंदिरों में 15 अगस्त को मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी - ब्रह्मचारी
रादौर, 10 अगस्त (कुलदीप सैनी) : श्री दंडी स्वामी आश्रम नागेश्वर धाम पक्का घाट मंदिर के संचालक धनंजय स्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को लेकर आज मंदिर परिसर में शहर के सभी ब्राह्मणों व आचार्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचांग के अनुसार सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व 15 अगस्त को मनाया जाएगा।  उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी श्रद्धालु 15 अगस्त को ही धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाएं। बैठक में यह भी तय किया गया कि शिव मंदिर अंधेरिया बाग, कच्चा घाट मंदिर, देवी मंदिर मेन बाजार, हनुमान मंदिर मेन बाजार, राधा कृष्ण मंदिर सहित सभी मंदिरों में 15 अगस्त को ही शास्त्र अनुसार जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।

------------------------------------------------------------------------------------------

विद्यालयों में बच्चों ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प - प्रदीप चौधरी 
रादौर, 10 अगस्त (कुलदीप सैनी) : स्वदेशी जागरण मंच के स्वदेशी संकल्प अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। इसी कड़ी में स्टार वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहगढ़, न्यू सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल झगूड़ी, राजकीय उच्च विद्यालय मंधार व राजकीय माध्यमिक विद्यालय बैंडी में छात्रों को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलवाई गई। फतेहगढ़ स्कूल में प्रबंधक नरेंद्र सैनी व संजय सैनी ने 700 छात्रों को, झगूड़ी स्कूल में प्रबंधक नरेंद्र सैनी ने करीब 650 छात्रों को तथा बैंडी स्कूल में अध्यापक विरेंद्र कांबोज ने 140 छात्रों को स्वदेशी का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर छात्रों ने स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का प्रण लिया। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक प्रदीप चौधरी ने बताया कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मंच देशभर में लगातार कार्य कर रहा है। इस वर्ष विशेष अभियान के तहत न केवल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, बल्कि स्कूल-कॉलेजों में बच्चों व युवाओं को शपथ दिलाई जा रही है। साथ ही दुकानदारों व उद्योग-धंधों से जुड़े व्यापारियों को भी स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top